नगर पालिका नहीं नरक पालिका कहिए जनाब...

0जमानियां नगर पालिका की सड़कें बन गईं तालाब

0नगर के लोगों के घरों में भी घुसने लगा है पानी

सलीम मंसूरी जमानियां, गाजीपुर। नगर पालिका जमानियां में शनिवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश के चलते पालिका की साफ सफाई की पोल खोलकर रख दिया है।

नगर पालिका परिषद कार्यालय से लेकर लोदीपुर मार्ग, पक्का बलुआ घाट मोड़ से लेकर दुर्गा मंदिर, पुरानी सटी बाजार से विकास खंड परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सहित अन्य सड़क पर नाले और नालियों का गंदा पानी से जलभराव हो गया। जलजमाव की समस्या से लोगों भारी आक्रोश है।

तीनों सड़क पर दूर दूर तक पानी ही पानी नजर आने लगा हुआ। जिसके चलते पैदल चलने वालों के साथ मोटर साइकिल सवारों के लिए आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा नाले और नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं किए जाने से नाले और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर छोटा तालाब, और नहर के जैसा लगने लगा।

ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के लिए आवागमन में परेशानी होने लगी। इसके बाद भी जिम्मेदार नगर पालिका परिषद गंदे पानी की निकासी के लिए नाले नालियों की साफ सफाई नहीं करा रही है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। गौरतलब है कि अधिक आबादी वाले नगर पालिका परिषद द्वारा होने वाले कार्य पूरी तरह से ध्वस्त है। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद नाले और नालियों की सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है।

मोहल्ला लोदीपुर, कुरैशी मोहल्ला नाले की गंदा पानी सीधे नालों के माध्यम से गंगा नदी में जाता है। लेकिन इसके लिए अभी तक ठोस कार्य नही किए जा रहे है। बारिश के मौसम में गली मोहल्लों में गंदा पानी भर जाने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। वर्तमान में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। स्थानीय लोगों ने गंदगी से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है।

नियमित नाले नालियों की साफ- सफाई को सजग रहना चाहिए। ताकि गंदगी से छुटकारा मिल सके। अभी तक चेयरमैन इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं।



अन्य समाचार