निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण के तहत बीएलओ, सुपर वाइजर के साथ बैठक संपन्न हुई

गाजीपुर के जमानियां मोहल्ला लोदीपुर स्थित बुद्धम शरणम् महाविद्यालय में शनिवार उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में दिनांक 29 अक्तूबर से लेकर 28 नवंबर तक चलने वाले निर्वाचक नामावलियों के विशेष सेक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के दृष्टि गत विधान सभा 379 जमानियां के सभी आंगबाड़ी बीएलओ शिक्षक बीएलओ के महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया। की निष्पक्ष ढंग से ईमानदारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। एसडीएम अभिषेक कुमार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 379 उन्होंने की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर जाकर आधार से मिलान कर मतदाता सूची में नाम सम्मलित के लिए जागरूक किया जाना और शत प्रतिशत रिजल्ट दिया जाना है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए कार्य करना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां शनिवार से शुरू हो गई है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों को लेकर सभी महिला पुरुष बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की कॉपी उपलब्ध कराई गई। अभिषेक कुमार ने समस्त बीएलओ को डोर टू डोर के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति होकर पुनरीक्षण का कार्य करने है। मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेकर निर्धारित समय अनुसार कार्य को पूर्ण किया जाए। कुमार ने कहा कि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने जोड़ने के लिए आवेदन के साथ मौजूद होकर कार्य किया जाना है। तथा 18 वर्ष की आयु वाले भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन को लेना होगा। उक्त मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य पटेल, राहुल, गोरख आदि रहे।



अन्य समाचार