आवास के लिए सचिव ने महिला से वसूला 15 हजार

0बीडीओ मुहम्मदाबाद की जांच में हुआ खुलासा

0मामला मुहम्मदाबाद के आबादान बैरान का मामला

0अभी तक सचिव पर नहीं हो सकी है कोई कार्रवाई

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत भदेसर एवं आबादान बैरान में आवास के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच ग्रामीणों की शिकायत पर परियोजना निदेशक राजेश यादव ने की तो मामला सही पाया गया। इसको लेकर उन्होंने डीपीआरओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। मगर अभी तक दोषी ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इस मामले को लेकर सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अमितेश तिवारी ने कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि अगर दोषी सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मामले में डीपीआरओ का कहना है कि प्रकरण को देखने के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

भदेसर गांव निवासी अमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आबादान बैरान गांव में पूनम देवी पत्नी प्रकाश वनवासी से आवास देने के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव बिन्दु खरवार ने 15 हजार की धनराशि वसूल कर ली। पात्रों को आवास देने के लिए सूची बनाने का निर्देश सीडीओ स्तर पर दिया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मुहम्मदाबाद यशवंत राव ने जांच की तो मामला सही पाया गया। ग्रामीणों के साथ ही पूनम देवी से सचिव ने आवास के नाम पर 15 हजार की वसूली की थी। इसके बाद उन्होंने खुद जांच करके इसकी रिपोर्ट सीडीओ को भेजी।

साथ ही प्रकरण सामने आने के बाद सीडीओ ने परियोजना निदेशक राजेश यादव से जांच कराई। जांच के दौरान आवास के लाभार्थियों ने शिकायत किया कि हम लोगों से आवास के नाम सचिव बिन्दु खरवार ने पैसे लिए हैं। अपने भाई और रिश्तेदारों के खाते में रिश्वत की रकम स्थानांतरित कराई गई है। साथ ही धमकी दिया कि अगर कहीं शिकायत किए तो सीधे जेल भेजवा दूंगी। परियोजना निदेशक जांच करके अपनी रिपोर्ट सीडीओ के जरिए डीपीआरओ को भेज दिए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता अमितेश तिवारी ने बताया कि गांव में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं। अगर जांच हो गई तो ग्राम प्रधान और सचिव का जेल जाना तय है। इस मामले में डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने बताया कि जल्द ही दोषी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार