सेवराई एसडीएम ने ये क्या कर दिया...

0गाजीपुर का सेवराई तहसील आईजीआरएस रैंकिंग में तीसरे पायदान पर

0एसडीएम के नेतृत्व में जन शिकायतों के निस्तारण में मिली सफलता

विद्यासागर उपाध्याय

गाजीपुर। जनपद के सेवराई तहसील में आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों का अंबार है। लेकिन आईजीआरएस की रैंकिंग में तहसीलवार प्रगति रिपोर्ट देखा जाए तो सेवराई तहसील ने लंबी उड़ान भरते हुए तीसरा पोजीशन प्राप्त किया है। तहसील की प्रगति रिपोर्ट अपने आप में कार्य कुशलता की परिपक्वता बयां कर रही है।

बता दें कि जन शिकायतों की त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार सिंह ने जब तहसील का पद संभाला तब आईजीआरएस रैंकिंग 341 थी। उनके अहर्निश प्रयास व जन शिकायत पोर्टल पर विशेष नजर रखने का परिणाम रहा कि तहसील तीसरे पायदान पर आ खड़ा हुआ है।

पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जन शिकायतों के पोर्टल को प्रतिदिन डैशबोर्ड पर उनके द्वारा अवलोकन किया जाता है। पीड़ितों के प्रार्थना पत्र को गंभीरता पूर्वक समझने के बाद समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर सुलझाने का प्रयास एसडीएम लोकेश कुमार सिंह के द्वारा किया जाता रहा है। प्रशासनिक कार्यों को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निरंतर तहसील में शिकायतों का समाधान सुचारू रूप से करने की कार्रवाई टीम के साथ की गई।

इसके लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी ग्राउंड पर सक्रिय कार्य करते रहे हैं। शिकायतों का निस्तारण करने के बाद एसडीएम स्वयं पीड़ितों से संपर्क करने एवं संतुष्ट होने के बाद कार्य को पूर्ण मानते रहे हैं। जानकारों की मानें तो कई मामलों में पीड़ितों से टेलीफोनिक बात भी करते थे। यहां तक की न्यायालय में लंबित मामले को भी स्वत: संज्ञान में लेकर पीड़ितों को सही दिशा निर्देशन देने का काम करते रहे हैं। लोकेश सिंह इन दिनों सेवराई तहसील में अपने कार्यशैली से आम जनमानस को काफी प्रभावित कर रहे हैं।

बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि इन दिनों हिंदू और मुस्लिम दोनों के त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं, इसको लेकर संवेदनशील इलाकों पर सीओ रामकृष्ण तिवारी के साथ लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का अपील भी किया है। इसके साथ ही धर्म गुरुओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी सेवराई की बात करें तो वह अपने कार्यशैली व प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में माहिर हैं। उन्होंने तहसील समेत जनपदवासियों को होली व रमजान का पर्व शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया है।



अन्य समाचार