एजुकेशन कार्ड लागू कराने को राष्ट्रपति को भेजा पत्रक

0डीएम को दिया पत्रक, देश में लागू हो एजुकेशन कार्ड

फोटो 8 डीएम को पत्रक देते सवर्ण विकास मंच के पदाधिकारी

ग़ाज़ीपुर। सवर्ण विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पांच लाख का एजुकेशन कार्ड लागू कराने के लिए गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपा।

पत्रक सौंपते सवर्ण विकास मंच कायस्थ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले दिनों में एजुकेशन कार्ड को हर हॉल में लागू कराया जाएगा। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र डीएम को देते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा. मृत्युंजय राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस पत्र में कहा गया है कि पांच लाख का एजुकेशन कार्ड जारी किया जाए।

ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं किसी भी स्कूल में बिना पैसे के शिक्षा ग्रहण कर सके। इसको लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि आप फ्री बिजली न देकर पहले पढ़ाई का इंतजाम करा दीजिए। एजुकेशन कार्ड की मांग को लेकर पूरे देश में सवर्ण विकास मंच तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर रहा है। अभी तक दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में संगठन का विस्तार करके एजुकेशन कार्ड की मांग की जा रही है।

इसके लागू होने से पत्रकार, अधिवक्ता, किसान, मजदूर, नौजवान, छात्र सहित सभी वर्गों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव अनिल वेदांती, , सवर्ण विकास मंच के जिलाध्यक्ष अमित, शैलेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार