अरुण राजभर को लेकर युवाओं में गजब की दीवानगी

0युवा जागरूकता सम्मेलन में अरुण की गर्जना
0आबादान उर्फ बैरान मोहम्मदाबाद गाजीपुर में जमघट
अजीत केआर सिंह, ग़ाज़ीपुर/मोहम्मदाबाद। सुभासपा, एनडीए का हिस्सा और प्रदेश की भाजपा सरकार में हिस्सेदार है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गाजीपुर युवा मोर्चा ने विधानसभा स्तरीय युवा जागरूकता सम्मेलन सोमवार को आबादान उर्फ बैरान मोहम्मदाबाद गाजीपुर में आयोजित की गई।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने विधानसभा स्तरीय युवा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के अथक प्रयास और संघर्ष से देश व प्रदेश का हर बच्चा महाराजा सुहेदलेव राजभर के शौर्य से वाकिफ हो रहा है ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने कहा कि पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है। देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए। आज शोषित पिछड़ा और दलित वर्ग सुभासपा से जुड़ता जा रहा है। सभी युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती दी. शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है. सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं. जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा! अब अन्याय और भेदभाव के खिलाफ पूरे समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी.
युवा सम्मेलन में सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर, प्रदेश महासचिव रवि राय युवा मोर्चा , हर्ष राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, सनी वर्मा प्रदेश महासचिव, अक्षय राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक सिंह मीडिया प्रभारी युवा, अखिलेश मौर्य प्रदेश सचिव, मनोज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष, चुन्नू लाल वर्मा महासचिव, गुड्डू बिंद, वशिष्ठ बिंद,गाजीपुर जिलाध्यक्ष युवामोर्चा दालचंद राजभर , पंचतन जिला प्रभारी युवा मंच, मंडल अध्यक्ष सिंहासन राम , महिपत राजभर , दीपक यादव, जिला संगठन मंत्री, विशाल कुमार साहनी जिला प्रमुख महासचिव, ओम प्रकाश राजभर जिला सूचना मंत्री,आदि उपस्थित रहे।।संचालन गाजीपुर जिलाध्यक्ष युवामोर्चा दालचंद राजभर , अध्यक्षता, रवि राय ने किया।


