मयखाने को लेकर गहमर इलाके में बवाल

0शराब की दुकान खुली तो करेंगे विरोध
0बैठक करके ग्रामीणों ने पास किया प्रस्ताव
नसीम खान की रिपोर्ट
सेवराई तहसील। तहसील क्षेत्र के गांव मगरखाई की बैठक ठाकुर जी के मंदिर पर हुई। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि दुकान खुली तो कड़ा विरोध करेंगे।
बैठक में मगरखाई में आवंटित शराब दुकान का संपूर्ण ग्रामीणों ने विरोध किया।
यह संकल्प लिया कि अपनी ग्राम सभा में कोई भी व्यक्ति शराब की दुकान के लिए ना अपना किराए पर भवन देगा ना भूमि देगा। हम इसका विरोध करते हैं। यह दुकान कहीं और अटैच कर दिया जाए। हम सब ग्रामीण यहां दुकान नहीं खुलने देंगे। समस्त गांव सभा के सम्मानित लोगों ने दुकान का विरोध किया।
https://youtube.com/shorts/_04-FxWwlfI?si=m4hjfOUw2Mxlk3P0
बैठक में पूर्व प्रधान विजय शंकर यादव, कोटेदार ऋषि देव यादव, अरविंद यादव, मुन्ना जी, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, अरविंद यादव, मनोज यादव, रामलाल राम, श्री नारायण राम जी, राम प्रसाद, मानिकचंद, राम जी, महेंद्र गुप्ता, जेलर यादव एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
