नलकूप विभाग के भ्रष्ट एक्सईएन की सीएम से होगी शिकायत

0नलकूपों की मरम्मत के नाम पर डकार रहे लाखों
0फर्जी रिपोर्ट तैयार करके किया जा रहा है बड़ा खेल
0छोटे से लेकर बड़े अधिकारी भ्रष्टचार में है संलिप्त
काशीवार्ता, गाजीपुर। नलकूप विभाग के भ्रष्ट एक्सईएन के खिलाफ सवर्ण विकास मंच ने शासन को पत्र लिखने का फैसला किया है। संगठन महामंत्री यूपी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि नलकूप विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। एक्सईएन राहुल अग्रहरी खुलेआम अभिलेखों में हेराफेरी करके लाखों डकार रहे हैं।
पूर्व में भी नलकूपों की मरम्मत के नाम पर हुए खेल का खुलासा हुआ था। लेकिन अधीक्षण अभियंता ने लीपापोती करके मामले को दबा दिया। अब इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। ताकि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच करके जेल भेजवाने की कार्रवाई की जाएगी।
शेरपुर गांव के ऐसे दर्जनों नलकूप हैं जो चलते नहीं हैं, लेकिन उनके नाम पर पैसे उतारे जाते हैं। ऐसे हर ब्लाक में कई दर्जन नलकूप पड़े हुए हैं। जो नलकूप वर्षों से बंद पड़े हैं उनके नाम पर भी मरम्मत का पैसा प्रति नलकूप 40 हजार के हिसाब से उतारा जा रहा है। इस पूरे खेल में अधिकारियों का सिस्टम संलिप्त है। अब ऐसे अधिकारियों का काला चिट्ठा खोलने के लिए सवर्ण विकास मंच ने कमर कस ली है।
बतादें कि पिछले वर्ष काशीवार्ता समाचार पत्र ने नलकूप विभाग के भ्रष्टाचार की कहानी बयां की थी। जिसमें एक्सईएन सेकेंड राहुल अग्रहरी का भ्रष्टाचार उजागार हुआ था। लेकिन अधिकारियों ने मामले को दबा दिया। अब इस खेल में नया मोड़ आ गया है। लिखित तौर पर सवर्ण विकास मंच ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने का फैसला किया है।
यही नहीं जल शक्ति मंत्री से भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। साथ ही एक्सईएन की आय से अधिक संपत्ति की जांच की भी मांग होगी। इस संबंध में एक्सईएन राहुल अग्रहरी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर नलकूप विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिद्वारी लाल ने बताया कि अभी मैं ट्रेनिंग में बाहर हूं। आने के बाद ही बता पाउंगा कि कुल कितने नलकूप खराब हैैं।



