सीएम ने गाजीपुर के नेताओं में करा दी सुलह

0राधेमोहन, कैलाश, पंकज सपना व पीयूष ने की मुलाकात

0सीएम आवास में राधेमोहन का सपना व पंकज ने छूए पैर

0सीएम ने गाजीपुर की सातों सीटों को जीतने का दिया मंत्र

0तीनों के बीच चल रही थी वर्षों से गाजीपुर में सियासी रार

अजीत केआर सिंह, गाजीपुर। जिले में शनिवार की शाम लखनऊ से एक सुखद खबर आई। सीएम आवास में जहां पंकज और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का पैर छूकर आर्शीवाद लिया, वहीं पूर्व एमएलसी ने भी राधेमोहन सिंह से बातचीत की।

आपसी सियासी रार की वजह से लगातार हार रही भाजपा को जीत का स्वाद चखने के लिए मुख्यमंत्री आवास में जिले के सियासी क्षत्रपों की योगी ने अलग अलग बैठक ली। सभी की समस्याएं जानीं। उसके समाधान का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी को मिशन 2027 में गाजीपुर की सातों सीटें जीतने का मंत्र दिया। सभी मुस्कुराते हुए सीएम आवास से बाहर आए। इसको लेकर जिले में जबरदस्त सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है।

देखा जाए तो पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह और पंकज सिंह में जिला पंचायत चुनाव से ही सियासी रार मची हुई है। सपना सिंह के जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद राधेमोहन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके पुनः मतगणना कराने का अनुरोध किया था। उनका आरोप है कि कुछ इलाके की मतगणना धोखे से नहीं की गई थी। वर्षों तक मुकदमा चला। कई बार खारिज भी हुआ। अभी भी यह हाईकोर्ट में विचाराधीन भी है। इसको लेकर दोनों पक्ष कई बार मीडिया के सामने भी आ चुका है।

दोनों में एक तरह बातचीत बंद हो चुकी थी। एक समय था, जब शंकर सिंह और राधेमोहन सिंह के परिवार में घनिष्ठ दोस्ती थी, जो अब सियासी रार में बदल चुकी है। कैलाश सिंह भी अंदर खाने नाराज थे। सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री पीयूष राय को मानते हैं। अक्सर राधेमोहन सिंह और पीयूष राय हर माह मुख्यमंत्री से मुलाकात करते रहते हैं। शनिवार को ऐसा मौका आया कि मुख्यमंत्री ने चारों को बुलाया। शाम को पांच बजे से लेकर छह बजे तक मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग में गाजीपुर को लेकर काफी हलचल थी। मुख्यमंत्री आवास से फोन गया कि राधेमोहन सिंह, पीयूष राय, पंकज सिंह सपना और पूर्व एमएलसी कैलाश से महराज मिलेंगे। सभी चार बजे ही वहां पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने पहले पीयूष राय, पंकज सिंह, कैलाश सिंह और अंत में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह से अलग अलग मुलाकात की।

सभी से जिले की सियासी हालात के विषय में जानकारी हासिल किया। खानपुर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के विषय में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के अलावा 2027 में एकजुट होकर जीत दिलाने की अपील की। मुहम्मदाबाद से पीयूष राय की मुलाकात भी खास थी। मुख्यमंत्री से मिलकर सभी खुश जरूर थे। मगर एक ही समय मुख्यमंत्री आवास में एक दूसरे को देखकर पहले तीनों शर्माए, फिर एक दूसरे का हालचाल पूछा। सबसे खास यह रहा कि वर्षों से चली आ रही सियासी रार के बीच पंकज और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की ओर से राधेमोहन का पैर छूना 2027 के भविष्य की मजबूत नींव रख चुका है। खैर दो दिन पहले भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी सीएम से मिलकर हैप्पी थे।

पंकज सिंह को देखकर सीएम मुस्कुराए...
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और उनके पति पंकज सिंह चंचल को देखा तो मुस्कुराकर पूछे कि इतने दिनों तक कहां थे। तब संकोच करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि महराज जी हमने तो करीब 50 बार नंबर लगवाया, मगर मुलाकात नहीं हो पा रही थी। इस पर सीएम ने कहा कि नहीं तुम हर माह मिला करो। हम बोल देंगे। यह सुनकर दोनों सियासी दंपत्ति खुशी से झूम उठे और सीएम को विकास से जुड़ा पत्र थमाया तो वह बोले कि विषय स्पष्ट होना चाहिए। गाजीपुर के विकास को लेकर हम गंभीर हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गतिविधियों पर जरूर नजर रखें।



अन्य समाचार