निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण के तहत राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई
गाजीपुर के जमानियां तहसील मुख्यालय सभागार में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में राजनीति दलों के साथ मीटिंग
गाजीपुर के जमानियां तहसील मुख्यालय सभागार में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में राजनीति दलों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में दिनांक 29 अक्तूबर से लेकर 28 नवंबर तक चलने वाले निर्वाचक नामावलियों के विशेष सेक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के दृष्टि गत विधान सभा 379 जमानियां के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया। बताया जाता है। की उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 379 की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त मीटिंग में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण अवधि तथा विशेष अभियान तिथियों जैसे 9, 10 नवंबर तथा 23,24 नवंबर के बारे में अवगत कराते हुए। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, निर्वाचन सहायक राहुल कुमार सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो