एस एस देव पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया।

एस एस देव पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुबास चंद्र कुशवाहा ने स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया।

गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को अपने होनहार रंबाकुंरे ताईक्वडो के खिलाडी एवं ग्यारहवी कक्षा के गणित वर्ग के विद्यार्थी प्रिन्स कुमार भारती पुत्र सुनील कुमार भारती एवं ममता भारती के लिए स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। उक्त होनहार खिलाडी ने उतराखंड स्थित उधमसिंह नगर जनपद के मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रिय चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसका आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रिय स्तर पर किया गया। राष्ट्रिय ताईक्वडो चैम्पियनशिप 2024 -2025 में भारत ,दुबई, दोहा , कतर सऊदी अरब , आदि देशो ने प्रतिभाग किया तथा इस राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता को और भी कठोर एवं प्रतिद्वंदी बनाया जिसमे गाजीपुर के इस लाल ने अपनी प्रतिभा , विद्यालय एवं अपने कोच शानू के कुशल मार्ग दर्शन के दम पर कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद क्षेत्र , एस एस देव पब्लिक , माता पिता , गुरुजनों का सर गर्व से ऊँचा कर दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुभाष चन्द्र कुशवाहा जी ने अपने होनहार विद्यार्थी को माल्यापर्ण कर मिठाई खिलाई एवं प्रोत्साहित किया तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता कुशवाहा एवं सह सहसयोजिका शगुफ्ता रहमान एवं सहसयोजक देवेन्द्र वर्मा विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र यादव , सिद्धार्थ यादव ,शिवकान्त सिंह , रूपा गुप्ता , शशिबाला सिंह , आदि ने प्रिन्स कुमार भारती को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।



अन्य समाचार