राधेमोहन सिंह का एक और धमाका

0पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह भाजपा में होंगे शामिल

0मुख्यमंत्री से मिलने के बाद राधेमोहन ने दिए संकेत

0किसी भी दिन भाजपा में शामिल होने का करेंगे ऐलान

0मुख्यमंत्री के करमपुर आने पर ही मिल गए थे संकेत

सियासी मिर्ची

अजीत केआर सिंह, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह भाजपा में शामिल होंगे। गुरूवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद राधेमोहन ने इसके संकेत दिए हैं। अगले महीने सितंबर में धूमधाम से वह अपने भविष्य की भाजपा में शामिल होंगे। इसके लिए उनके स्तर से तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उन्होंने अपने खास लोगों को खबर करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर जिले के साथ ही पूर्वांचल के कई जिलों में सियासी हलचल तेज हो गई है।

बीते 17 अगस्त को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करमपुर में आकर पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय एवं राजकुमार पाल को हजारों की भीड़ में सम्मानित किया था तो उसी दिन तय हो गया कि कुछ सियासी धमाका होने वाला है। 2022 के विधानसभा चुनाव बाद सपा छोड़ने वाले राधेमोहन सिंह एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष और एक बार सांसद का पद सुशोभित किया था।

लेकिन अंसारियों से खटपट होने के कारण उन्होंने सपा से किनारा कर लिया और उन्होंने सपा और अंसारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जब 17 अगस्त को मुख्यमंत्री आए तो हजारों की भीड़ बटोर कर राधेमोहन ने यदुवंशियों के गढ़ में अपनी ताकत का एहसास विरोधियों को कराया था। ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के सम्मान में कार्यक्रम के आयोजक राधेमोहन सिंह को बोलने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने सीएम की तारीफ में कसीदे पढ़े।

इस दौरान उन्होंने सबसे मजेदार बात कही कि कुछ लोग कह रहे थे कि राधेमोहन सिंह का काम खत्म हो गया है, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाह रहा हूं कि आज महाराज जी के आर्शीवाद से मेरा काम खत्म नहीं हुआ है बल्कि अब शुरू हो गया है। हजारों की भीड़ में राधेमोहन ने यह बात कही तो हजारों हाथों की तालियों की गड़गड़हाट ने गाजीपुर की सियासत को एक तरह से गरमा दिया।

भाषण खत्म होने से पहले सीएम ने कहा कि राधेमोहन सिंह जी के आमंत्रण को स्वीकार किया जाएगा। मतलब साफ था कि योगी एक तरफ से राधेमोहन से बेहद प्रभावित हैं। दूसरी ओर जब बीते गुरूवार को सीएम से मुलाकात किए तो यह संकेत साफ हो गया कि राधेमोहन कभी भी भगवाधारी हो जाएंगे। यह तय हो गया है कि अब गाजीपुर की सियासत की हवा सैदपुर से ही बहेगी।

तो फिर करमपुर में आएंगे सीएम
राधेमोहन ने सीएम से अनुरोध किया कि महराज जी हमने कुछ नहीं मांगा, फिर भी आपने बहुत कुछ दिया। एक अनुरोध आपसे हैं कि मेरे बड़े भाई स्व. तेजबहादुर सिंह की प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है। और भाई साहब ने एक प्रभु राम का मंदिर भी बनवा रहे थे। अब उसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मेरी इच्छा है कि उनकी प्रतिमा अनावरण के लिए आप एक बार और पधारिए! जब सीएम मंच पर भाषण देना शुरू हुए तो खेल के लिए बहुत कुछ किया।



अन्य समाचार