मारूति एर्टिगा का पासीओ एक्सप्लोर वर्जन लॉन्च

नई दिल्ली। मारूति अपनी एमपीवी एर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। 20 अगस्त को इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने एर्टिगा का पासीओ एक्सप्लोर वर्जन लॉन्च कर दिया है।

एर्टिगा का यह लिमिटेड एडिशन वीएक्सआई और वीडीआई ट्रिम पर आधारित है जो कि कुछ ज्यादा फीचर्स के साथ आ रहा है। लिमिटेड एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसके एक्टिरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें नए बॉडी ग्राफिक्स के अलावा फ्लोटिंग रूफ अपेरंस के लिए ब्लैक स्टिकर्स लगाए गए हैं। इसका पिछला स्पॉइलर एमपीवी को कुछ और ज्यादा लंबी बनाता है।

जहां तक सवाल इंटिरियर का है तो इसमें काफी ज्यादा चीजें नई नजर आती हैं। कंपनी ने इसमें नए सीट कवर्स के साथ ही स्टीयरिंग व्हील कवर, ब्लूटूथ, कूल/वॉर्म बॉक्स, पिलो, डोर सिल गार्ड, डिजायनर मेट और रिवर्स पार्किग सेंसर लगाए हैं। यह एमपीवी केवल सुपिरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर रंग में ही उपलब्ध होगी।



अन्य समाचार