कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिओं की नजर
0कुछ मुस्लिम भू-माफिया पर्दे के पीछे कर रहे हैं साजिश
0एमएएच स्कूल के सामने 30 वर्षों से काबिज हैं दुकानदार
0डीएम से मिलकर दुकानदारों ने लगाई गुहार, आक्रोश
गाजीपुर। शहर कोतवाली के रजदेपुर इलाके में स्थित एमएएच स्कूल के सामने स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफियाओं ने नजर गड़ा दी है। वर्षों से कब्रिस्तान कमेटी को किराया देकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले दुकानदारों को हटाने की साजिश के खिलाफ दर्जनों की संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भू-माफियाओं की साजिश है कि कुछ पुलिस कर्मियों से मिलकर पहले दुकानदारों की जमीन खाली कराई जाएगी। फिर आबादी दिखाकर उसे बेचकर मोटी रकम डकार ली जाएगी। इस पूरे खेल में रजदेपुर चौकी के कुछ पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, जो दुकानों की टूटी फूटी गुमटियों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी देकर आए हैं।
इस मामले को लेकर गुरूवार को कोतवाली में पंचायत भी हुई। कोतवाली पुलिस ने मामला तहसीदार के पाले में डाल दिया। एसपी डा. ईरज राजा का सभी कोतवाल एवं पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश है कि बिना राजस्व टीम के जमीन से संबंधी मामलों में हाथ न डाला जाए।
कब्रिस्तान की यह जमीन एमएएच स्कूल के ठीक सामने स्थित है। यह जमीन किसी जमाने में एक जमींदार की थी, जहां पर बाद में शव दफन होने लगे। कब्रिस्तान के आगे मुख्य सड़क है जो रजदेपुर सब्जी मंडी की तरफ जाती है। यहीं पर 30 वर्षों से करीब 40 गरीब दुकानदार विभिन्न प्रकार की दुकानें खोलकर अपना जीवनयापन करते हैं।
सभी दुकानदार कब्रिस्तान कमेटी को हर माह किराया भी अदा करते हैं। जिससे कब्रिस्तान की सफा-सफाई सहित अन्य कार्य होते हैं। पिछले दिनों रजदेपुर चौकी के कुछ सिपाही एक मोनू खान नामक व्यक्ति के साथ आए और गरीब दुकानदारों को खाकी का रौब दिखाते हुए सभी गुमटियों को खाली कराने के लिए कहा। कहा कि अगर गोमटी खाली नहीं होगी तो सीधे बुल्डोजर चलेगा।
अब सवाल उठता है कि आखिर जब पुलिस को राजस्व के मामले में बिना राजस्व कर्मी के हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है तो रजदेपुर के सिपाही मोनू खान के साथ कैसे पहुंचे। किसी भी विवादित जमीन के संबध में एसडीएम को मौके और अभिलेखों को देखने का अधिकार दिया गया है। सूत्रों की मानें तो कुछ भू-माफियाओं ने पुलिस को लंबा सपना दिखाया है। इस मामले में कुछ धन दौलत भी बांटी गई है। इसमें किसका किसका हिस्सा है।
इसको डीएम और एसपी जब जांच कराएंगे, तभी मामला सामने आएगा। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपने के बाद एमडी साहिल, समीर, फैसल खान, मुहम्मद फरहान, आफताब, मुख्तार कुरैशी, मुहम्मद फरहान, वाहिद जमाल, निशान खान, साजिद अब्बास, मुहम्मद वारिस, वकील कुरैशी, शमशाद कुरैशी, शाहिद खान, मोनू, आजम, वी कुरैशी, सलमान कुरैशी, मुहम्मद नौशाद कुरैशी, वाहिद जमाल, शहजाद खान, अजीम, जिशान अहमद, सद्दाम हुसैन, सामीर, हाशिम, मुहम्मद शेर, मुहम्मद सेराज, अंसार, जिसान खान, हंस वर्मा, अमन राईनी, आलम, मुहम्मद मुर्तुजा, शैफ खान सहित अन्य दुकानदारों ने भू-माफियाओं को चिंहित करके कार्रवाई की मांग की।
कहा कि यह लोग साजिशन हम लोगों को बेदखल करना चाहते हैं। अगर कोई साजिश भूमाफियाओं ने किया तो हम लोग किसी भी हद तक जाने को मजबूर होंगे।