कमजोर वैश्विक रुख से चांदी टूटी
वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच सटोरियों के सौदे काटने से आज वायदा बाजार में चांदी 0.35 प्रतिशत टूटकर 34,660 रूपए प्रति किलो पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 123 रुपये या 0.35 प्रतिशत घटकर 34,660 रुपये प्रति किलो पर आ गया और इसमें 29 लॉट में कारोबार हुआ।
इसी तरह, सितंबर डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 100 रुपये या 0.29 प्रतिशत घटकर 33,925 रुपये प्रति किलो पर आ गया और इसमें।,615 लॉट में कारोबार हुआ।
अन्य समाचार