योगी को पीएम बनने का महेशदास ने दिया आशीर्वाद

0बेलसड़ी धाम में 25 को होगा विशाल भंडारा

0भजन कीर्तन में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

0बाल योगी महेशदास बाबा का आया बुलावा

गाजीपुर। मरदह ब्लाक के बेलसड़ी धाम में 25 दिसंबर को बड़ा दिन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। भजन कीर्तन का भी भव्य इंतजाम किया गया है।

बाल योगी महेशदास बाबा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को प्रतिभाग करने के लिए बुलावा भेजा है। उन्होंने कहा है कि एक दिन मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ को देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।

बेलसड़ी धाम किसी जमाने में घनघोर जंगल था। वहां पर कोई आता जाता नहीं था। इसी बीच सन् 1950 बेलसड़ी धाम के महाराज सद् गुरू सीता दास बाबा उधर से गुजरे। उन्होंने देखा कि यहां पर एक सूखा पीपल का वृक्ष है। एक कुंआ भी मौजूद था। इसी बीच बाबा ने यहां पर जब ध्यान किया तो उनको निर्देश मिला कि यहीं पर रूको। जब वह यहां पर रहने लगे तो गांव के लोगों ने आकर बताया कि यह जगह भूत प्रेतों का बसेरा है, यहां पर मत रहिए। बाबा ने कहा कि भूत प्रेत भी देव हो जाएंगे।

इसके बाद गांव वालों के सहयोग से रहने के लिए एक फूस की झोपड़ी बनाई और वह यहां पर रहने लगे। यहां पर आने वाले लोगों का कल्याण होने लगा। धीरे धीरे बाबा की यशकीर्ति फैलने लगी। गाजीपुर ही नहीं बल्कि यूपी के साथ ही कई प्रांतों के श्रद्धालु आकर मत्था टेकने लगे। वर्ष 2015 में सीतादास बबा परलोक सिधार गए। उन्होंने अपना अपना उत्त्तराधिकारी बचपन से ही बाबा के साथ रहने वाले बाल योगी महेश दास बाबा को बना दिया। मौजूदा समय में महेशदास बाबा की भी यशकीर्ति चारों ओर फैल रही है।

यहां रोते हुए आने वाले भक्त हंसते हुए जाते हैं। बेलसड़ी धाम पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर भजन कीर्तन श्रद्धालु करते हैं। हर वर्ष की भांति 25 दिसंबर को यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन खजुरगांव निवासी समाजसेवी संजय सिंह करते हैं। इस दौरान कीर्तिन भी होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। काशीवार्ता अखबर से बातचीत करते हुए आश्रम के उत्तराधिकारी बाल योगी महेशदास बाबा ने बताया कि यह आश्रम कलयुगी में भी सत्युग का एहसास कराता है।

आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरू बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता बनेंगे। कहा कि विशाल भंडारे में अधिक से अधिक सहभागिता की जरूरत है। यहां आने से भक्तों का कल्याण निश्चित होता है।

उधर भाजपा नेता संतोष गुप्ता ने भी लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भंडारे में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। युवा समाजसेवी अभिजीत सिंह ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 25 दिसंबर को पहुंचकर भंडारे में शामिल होने की अपील की है।



अन्य समाचार