यूपी के हर जिले में दिखेगा सवर्ण विकास मंच
0सवर्ण विकास मंच यूपी के संगठन मंत्री का दावा
0यूपी में तेज होगी एजुकेशन कार्ड की मांगःराजवर्धन
गाजियाबाद, यूपी। गैर राजनीतिक संगठन सवर्ण विकास मंच के प्रदेश संगठन मंत्री बने राजवर्धन सिंह ने घोषणा किया कि वर्ष 2025 में यूपी के हर जिले में सवर्ण विकास मंच का संगठन दिखाई देगा।
हमारी एक सूत्रीय मांग देश के प्रत्येक परिवार को पांच लाख का एजुकेशन कार्ड दिलाकर गरीब माताओं की चिंताओं को समाप्त करना है। इसके लिए बिहार राज्य के नालंदा विश्वविद्यालय से एजुकेशन कार्ड न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर हमारा संगठन लगातार काम कर रहा है।
कुछ खास मीडिया के साथियों से बातचीत करते हुए कहा कि सवर्ण विकास मंच की नीतियां आजाद भारत की पहली ऐसी नीति है जिससे भारत का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा और हिन्दुस्तान की प्रतिभा विश्व पटल पर निखरेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के टैलेंट को दबाने की साजिश कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं। जिसको हमारे संगठन के राष्ट्रीय अजीत सिंह ने बेनकाब कर दिया है। इसको लेकर राजनीतिक दलों की छटपटाहट देखते बन रही है।
हमारा संगठन किसी भी दल का विरोध नहीं करता है। जो भी दल एजुकेशन कार्ड का समर्थन करेगा उसके साथ हम लोग खड़े रहेंगे। क्योंकि देश में एजुकेशन कार्ड को संवैधानिक दर्जा जिस दिन मिल गया छात्र छात्राओं को प्रत्येक वर्ष पांच लाख की फीस एजुकेशन कार्ड से भरी जाएगी। इस पर हम लोग काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे संगठन की तरफ से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अनुरोध पत्र लिखा जा रहा है। बिहार के नालंदा से निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भेजा गया है।
अनुमति मिलने के बाद संगठन देश की राष्ट्रीय राजधानी में प्रेसवार्ता करके तारीखों का एलान करेगी। उन्होंने देश के प्रत्येक नौजवानों को सवर्ण विकास मंच से जुड़कर अपने सपनों को सच करने की अपील की।