बेलसड़ी धाम के भंडारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
0हर वर्ष 25 दिसंबर को होता है वार्षिक भंडारा
0खजुरगांव के संजय सिंह करते हैं भंडारे का कार्यक्रम
गाजीपुर। मरदह ब्लाक के बेलसड़ी धाम पर बुधवार को बड़े दिन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। पूरा माहौल भक्तिमय था।
बेलसड़ी धाम करीब 75 वर्ष पुराना है। यहां के गुरू सद्गुरू सीतादास बाबा वर्ष 2015 में परलोक सिधार गए थे। उनके शिष्य एवं उत्तराधिकारी बाल योगी महेशदास बाबा पूरी व्यवस्था संभाल रहे हैं। यहां पर कई प्रांतों के लिए श्रद्धालु आते हैैं। भक्तों की मान्यता है कि जो भी बेलसड़ी धाम पर पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ आता है तो उसके बिगड़े काम बनते हैं। इसके कई साक्षात प्रमाण भी हैै।
बालयोगी महेशदास बाबा की ख्याति अब दूर दूर हो चुकी हैै। उनके दर्शन मात्र से ही भक्तों का कल्याण हो रहा है। यहां पर सद्गुरू को बताशा चढ़ाया जाता है और कपूर से आरती की जाती है। बुधवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन कियाा गया।
दोपहर से शुरू हुआ भंडारे देर शाम तक चलता रहा। इस भंडारे में शामिल होने के लिए कई गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाल योगी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का कल्याण सद्गुरू ही कर सकता है।
गुरू के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। इसलिए मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में गुरू की जरूरत अवश्य पड़ती है। इसलिए जीवन को तारने के लिए गुरू बनाना जरूरी है। इस दौरान समाजसेवी अनिल सिंह, संजय सिंह के अलावा श्रीकांत, शिवजी गुप्ता, अभिजीत सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।