खालिसपुर के अमित सिंह बने प्रदेश महासचिव
0सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने की घोषणा
प्रयागराज। युवाओं में खास पहचान बनाने वाले गाजीपुर जनपद के सदर ब्लाक के खालिसपुर गांव निवासी अमित सिंह को सवर्ण विकास मंच का यूपी के प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने बताया कि अमित सिंह को यूपी का प्रदेश महासचिव बनाने से युवा तेजी से संगठन से जुड़ेंगे।
उन्होंने देश के प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख का एजुकेशन कार्ड दिलाने के लिए बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय से एजुकेशन कार्ड न्याय यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में निकलने जा रही है।
उम्मीद है कि इस यात्रा से देश के युवा जुड़कर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। ताकि देश का टैलेंट विश्व पटल पर अपनी ताकत दिखा सके। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी राहुल सिंह एवं गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अमित सिंह को बधाई दी है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने कहा कि अब हमारे संगठन की मांग और तेज होगी। कहा कि गाजीपुर के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ संगठन आगे भी काम करता रहेगा।