गाजीपुर के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ चलेगा अभियानःराहुल

0जिले के फर्जी अस्पतालों को अभियान चलाकर सीएमओ कराएं बंद

0योजनाओं में भ्रष्टाचार का खेल बंद नहीं हुआ तो सीएम से करेंगे शिकायत

0सवर्ण विकास मंच के वाराणसी मंडल प्रभारी राहुल सिंह ने अफसरों को चेताया

वाराणसी। सवर्ण विकास मंच के वाराणसी मंडल प्रभारी राहुल सिंह ने गाजीपुर जिले के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश मंडल के समस्त संगठन के कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेंस नीति का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को चिंहित करके उसकी सूची मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी।

गाजीपुर में चल रहे सैकड़ फर्जी अस्पतालों को बंद करने की भी मांग सीएमओ से की गई। कहा कि सीएमओ कार्यालय में कुछ लिपिक हैं जो भ्रष्टाचार के लिए सिंडिकेट बनाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। सीएमओ चाहकर इनके काकस को समाप्त नहीं कर पा रहे हैं। दर्जनों की संख्या में पीएचसी पर चिकित्सक नहीं होने के कारण गरीब आदमी महंगे इलाकों को लेकर परेशान हैं। इसको लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भी ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।

बतादें कि सवर्ण विकास मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। इस संगठन ने देश के प्रत्येक परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख का एजुकेशन कार्ड की मांग प्रधानमंत्री से की है। संगठन के मंडल प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि एजुकेशन कार्ड लागू होने से देश के टैलेंट को एक नया मुकाम मिलेगा। देश का युवा किसी भी सरकारी गैरसरकारी कालेजों में बिना फीस के पढ़ाई कर सकेगा।

फीस का भुगतान एजुकेशन कार्ड से भुगतान किया जाएगा। एजुकेशन कार्ड को संवैधानिक दर्जा देने के लिए हमारे संगठन की तरफ से हर माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा जा रहा हैै। हमारी मांग है कि देश में सवर्ण आयोग का गठन किया जाएगा। इसको लेकर वाराणसी मंडल के प्रत्येक जिलों में अभियान को गति दी जा रही है। साथ ही जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को चेताया जा रहा है।

ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि गाजीपुर के बड़े से लेकर छोटे अधिकारी जनता का फोन उठाने में आनाकानी कर रहे हैं। जो पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जिले के अधिकारी जनता का फोन उठाएं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। मगर अधिकारियों की लापरवाह से शासन की नीतियों का उल्लंघन किया जा रहा है।

राहुल सिंह ने साफ लहजे में कहा कि अगर अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करना बंद नहीं किया तो एंटी करप्शन की टीम से संपर्क करके कुछ भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जेल भी भेजवाया जाएगा।

अगर गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो हमारे मोबाइल नंबर 7007285207 पर वाट्सए एवं फोन करके जानकारी दे सकते हैं। भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम बताने वाले शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही ऐसी अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।



अन्य समाचार