राष्ट्रीय सचिव बने स्वामी पद्मनाभनंद महाराज
0देश में एजुकेशन कार्ड की मुहिम हुई तेज
प्रयागराज। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने मध्य प्रदेश में संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मंगलधाम आश्रम दादर के पीठाधीश्वर स्वामी एवं योगाचार्य पद्मनाभानंद महाराज को राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया है।
उन्होंने कहा कि महराज जी के आने सवर्ण विकास मंच को बड़ी ताकत मिलेगी और देश में एजुकेशन कार्ड की मांग तेजी से आगे बढ़ेगी।
श्री दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की सहमति से पद्मनाभानंद महाराज को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। महाराज जी पूरे देश में अपने कथा के माध्यम से लोगों को धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम चंद्र जी कृपा होगी तो देश के गरीबों के चेहरे खिलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एजुकेशन कार्ड को लागू कराने का आश्वासन देंगे।
उन्होंने महाराज जी से अपेक्षा की है कि वह संगठन को गति देने के लिए हर राज्य में संगठन का विस्तार कराएं। ताकि हम लोग 2029 से पहले देश में एजुकेशन कार्ड लागू कराकर सवर्ण विकास मंच का डंका बजा दें।
राष्ट्रीय सचिव बनाने जाने पर पद्मनाभानंद महाराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को एजुकेशन कार्ड लागू कराने पर विचार करना चाहिए। इसकी मुहिम तेज करने के लिए विशेष बैठक प्रयागराज में आयोजित की जाएगी।