भाजपा समर्थित यादव सम्मेलन में नहीं जाएंगे यदुवंशी

0सपा के प्रदेश सचिव के ऐलान के बाद मदन यादव ने भी दी नहीं जाने की जानकारी

0कल लंका मैरेज हाल में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का आयोजित है सम्मेलन

0जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के खिलाफ यदुवंशियों ने खोल दिया है मोर्चा

0गाजीपुर के यादव वोटरों को डैमेज करने में जुटी है भाजपा की टीमः दिनेश यादव

अजीत केआर सिंह, गाजीपुर। लंका मैरेज हाल में पांच जनवरी को आयोजित होने वाले यादव सम्मेलन को लेकर यदुवंशियों में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक यादव नेताओं ने सीधे तौर पर मोर्चा खोल दिया है।

साथ ही अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के यादव सम्मेलन को सीधे तौर बीजेपी की बी टीम करार दिया गया है। इसे भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम बताया गया है। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा से जुड़े हैं और हरियाणा के रोहतक सहित अन्य जिलों में भाजपा को मजबूत करने में जुटे हैं। सपा के सीनियर नेता दिनेश यादव ने जिले के यदुवंशियों से अपील किया है कि वह 5 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में किसी भी सूरत में हिस्सा न लें। यह यदुवंशियों को दिग्भ्रमित करने वाला कार्यक्रम हैं। हम लोगों के असली नेता अखिलेश यादव हैं। उन्होंने विधायक वीरेंद्र यादव पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया है।

सपा के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने अभिलेखों के साथ बताया कि अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव हरियाणा में भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं। हरियाणा में उनका नाम सुजीत कैमरी है। और वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उनको भाजपा ने गाजीपुर सहित पूर्वांचल के यादवों को बीजेपी के पक्ष में करने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही इसके लिए मोटी रकम भी जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दर्जनों भाजपा के सीनियर नेताओं के साथ सुजीत यादव की फोटो है।

इसलिए कोई भी समाजवादी यादव इस कार्यक्रम में न जाएं। यह यादवों और सपा के खिलाफ बड़ी साजिश है। जंगीपुर विधायक भाजपा से मिले हैं, इसलिए वह इस सम्मेलन में जा रहे हैं। जल्द ही गाजीपुर के यादवों का प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव से मिलकर विधायक की शिकायत करेगा। उधर सपा नेता एवं एमएलसी प्रत्याशी रहे मदन यादव ने भी एक तरह से मोर्चा खोल दिया है।

उनका कहना है कि सुजीत यादव आरएसएस और भाजपा के एजेंट हैं। इसलिए यादव बंधुओं से अपील है कि वह ऐसे कार्यक्रमों का सीधे तौर पर बहिष्कार करे। बतादें कि यूपी का 99 प्रतिशत यादव घोर समाजवादी है। वह अपना नेता अखिलेश यादव को मानता है। सपा का कोर यादव वोटरों के कारण ही बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से अफजाल अंसारी की जीत हुई थी। भाजपा की रणनीति है कि इस तरह का कार्यक्रम करके यादवों में घुसपैठ किया जाए।

यादव सम्मेलन भाजपा की चाल:चंद्रिका
गाजीपुर के यादवों को तोड़ने के लिए यह भाजपा ने अपने कार्यकर्ता सुजीत कैमरी एवं गाजीपुर में सुजीत कुमार यादव को भेजा है, जो अपने आपको अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बता रहे हैं। हमारे नेता अखिलेश यादव हैं और रहेंगे। जहां तक जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव की बात है तो उनकी शिकायत सीधे तौर पर अखिलेश यादव के पास पहुंच गई है। उन्होंने कई चुनावों में भाजपा का साथ दिया है। इसको पूरा गाजीपुर जानता है। गाजीपुर के यदुवंशी चाहते हैं कि ऐसे नेताओं को 2027 में सबक शिकायत जाए। साथ ही कोई भी यदुवंशी यादव सम्मेलन में न जाए। चंद्रिका यादव, प्रदेश सचिव सपा

मैं पहले भाजपाई था, अब नहीं हूं:सुजीत यादव
मैं पहले हरियाणा में भाजपा के लिए काम करता था। क्योंकि वहां सपा या कोई यादव समाज की पार्टी नहीं थी, वहां के सभी यादव भाजपा में है। लेकिन अभी किसी भी दल में नहीं हूं। मेरा एकमात्र मकसद है कि यूपी के यादवों को सामाजिक एवं आर्थिक के साथ साथ शैक्षिक रूप से मजबूत किया जाए। यादव किसी के इशारे पर चलने वोटर नहीं है। मैं चाहता हूं कि मृत भोज वाले कार्यक्रम को यादव समाज में बंद कराया जाए। कुछ लोग यादवों के विरोधी हैं, जो झूठा आरोप लगा रहे हैं। चंद्रिका यादव एवं दिनेश यादव कभी भी यादवों का भला नहीं कर सकते। मैं यादवों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने आया हूं। सुजीत कुमार यादव, जिलाध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा



अन्य समाचार