अब मनोज सिन्हा के बाद चंचल कहलाएंगे विकास पुरूष!

0पीडबल्यूडी को 168 सड़कों के विकास का दिया है प्रस्ताव

0अरबों के बजट से शुरू होगा सड़कों का निर्माण कार्य

0ईमानदारी में एमएलसी चंचल सिंह की फाइव स्टार रेटिंग

0वाराणसी में मुख्यमंत्री से मिलकर चंचल ने लिया आर्शीवद

अजीत केआर सिंह, गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल अब मनोज सिन्हा के बाद दूसरे नंबर के विकास पुरूष कहलाने की तरफ तेजी से अग्रसर होने लगे हैं। उन्होंने जिले के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग को 168 परियोजनाओं का प्रस्तव बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया है।

अगर मुख्यमंत्री ने चंचल की इन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी तो वास्तव में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इसको लेकर लगातार एमएलसी खुद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के पेच कस रहे हैं। उनका सीधे तौर पर कहना है कि विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही एमएलसी के समर्थकों में खुशी की लहर है।

जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की। सदर एकमात्र ऐसी सीट थी, जहां पर मामूली वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी रहीं राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत हार गई थी। अन्य सीटों पर हार का अंतर बड़ा था। देखा जाए तो भाजपा में सिर्फ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ही दूसरी बार एमएलसी निर्वाचित हुए थे। जिले में वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक मनोज सिन्हा को विकास पुरूष का खिताब मिला हुआ है। अब जिले के विकास को लेकर चंचल भी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं।

जिले में इकलौते भाजपा के जनप्रतिनिधि होने के कारण एमएलसी पर विकास की जिम्मेदारी भी बढ़ गई। मौजूदा समय में जिले से आ रहे प्रस्ताव के बाद एमएलसी ने सभी का पत्र बनाकर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को भेजा। इसके बाद इस्टीमेट बनाकर उसे शासन में भेजा जा रहा है। इस तरह से 168 परियोजनाओं पर आने वाले दिनों में अरबों रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि जिले के विकास को लेकर वह गंभीर है। आने वाले वित्तीय वर्ष में कई दर्जन बड़ी परियोजनाओं पर काम होगा।

इसको लेकर हमारे कार्यालय की तरफ से पत्र लिखे जा रहे हैं। सड़कों की गुणवत्ता पर पीडब्ल्यूडी को विशेष जोर देने को कहा गया है। उन्होंने महाराष्ट्र में महायुती की सरकार बनने पर बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास तेजी से हो रहा है। यूपी उपचुनाव में भाजपा को शानदार सफलता मिलने पर चंचल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

कहा कि मुख्यमंत्री केे नेतृत्व में माफियाओं का सफाया हो चुका है। उधर भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह छोटू का कहना है कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल जिले में सबसे ईमानदार नेता है। उनकी ईमानदार पर हम लोग गर्व करते हैं।

भाजपा के युवा हिमांशु सिंह ने एमएलसी चंचल को यूपी का सबसे ईमानदार नेता बताया। सोमवर को वाराणसी में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आर्शीवाद लिया और कई कार्यक्रमों में उनके साथ शामिल भी हुए। मुख्यमंत्री से मुलाकात की पूरे दिन गाजीपुर में चर्चा होती रही।



अन्य समाचार