दोस्तों संग मजदूरी करने गए अधेड़ का मिला शव
0सोनबरसा के खेत में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
0कासिमाबाद के सोनरबसा गांव के पास खेत में पड़ा था शव
0परिजनों को दोस्तों पर शक, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजाम
गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास खेत में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। अधेड़ के आंख के पास हल्का खरोच के निशान मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है और शव को सुनसान खेत देखकर हत्यारे फेंककर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला गांव निवासी सुभाष राजभर पुत्र केशव राजभर उम्र करीब 40 वर्ष मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाता है। रविवार की सुबह घर से करीब 9 बजे मजदूरी करने के लिए निकला था। अक्सर वह घर से सुबह मजदूरी करने के लिए जाता है और देर शाम को घर पहुंचता था। रविवार को जब वह घर से अपने दो अन्य साथियों के साथ निकला तो शाम को वह घर नहीं पहुंचा।
इसको लेकर परिजनों को चिंता हुई। चूंकि वह मोबाइल का प्रयोग नहीं करता है। जब लेट हुआ तो परिजन परेशान को होकर इधर उधर खोजने लगे। मगर कहीं पर पता नहीं चला। इससे घर के सदस्य किसी अनहोनी की आशंका से सिहर गए। परिजन किसी तरह से करवटें बदलकर रात गुजारे। सुबह किसी ने सूचना दी कि एक युवक का शव सोनबरसा और धरवार की सीमा पर पड़ा हुआ है। जब वहां पर युवक के पिता और अन्य भाई पहंुचे तो देखा कि सुभाष राजभर का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। उसके आंख पर खरोच के निशान हैं।
शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। तब मृतक की पत्नी बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच परख करने के बाद उसे गाजीपुर स्थित पीएम हाउस भेज दिए। परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए हैं। चूंकि मृतक मोबाइल का प्रयोग नहीं करता है इसलिए पुलिस को जांच करने में परेशानी हो रही है।
कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे आंख को छोड़कर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
दो साथियों के साथ गया था मजदूरी करने
गाजीपुर। परिजनों के मुताबिक सुभाष राजभर रविवार को गांव के ही दो युवकों के साथ मजदूरी करने गया था। मगर कल से ही दोनों फरार हैं। जिसमें पुलिस ने हीरमल नाम के एक युवक को थाने में पूछताछ के लिए बैठा दिया है। जबकि दूसरा साथी फरार बताया जा रहा हैै। पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि दोनों साथियों को यह जरूर पता होगा कि कैसे सुभाष की मौत हुई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।