देश में किसान आयोग का किया जाए गठन
0सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सरकार से की मांग
0किसान आयोग का गठन होने से किसानों को मिलेगा न्याय
0किसानों की बेहतरी के लिए आयोग लेगा निर्णयःविद्यासागार
गाजीपुर। देश में पांच लाख का एजुकेशन कार्ड की मांग करने वाले गैरराजनीतिक संगठन सवर्ण विकास मंच ने किसानों के नोएडा से दिल्ली कूच करने पर सरकार से कहा है कि वह किसानों की खुशहाली के लिए किसान आयोग का गठन करे। किसान आयोग का गठन करने से किसानों की समस्याओं का आसानी से हल निकलेगा। और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती भी मिलेगी।
सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की तरफ से अधिकृत बयान देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्यासागार उपाध्याय ने एक न्यूज बेवसाइट से बात करते हुए कहा कि देश की सरकारों ने अन्नदाताओं के विषय में नहीं सोचा। किसानों की उपज का लाभ कंपनियों ने जमकर उठाया। देश के उद्योगपतियों का विकास हो गया। मगर किसान जहां था वहीं पर रह गया।
सरकार ने किसानों का सर्वे भी कराने की नहीं सोची कि किसानों की मौजूदा समय में आय कितनी है। उन्हें जो सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है कि वह पर्याप्त है या नहीं। यह बेहद ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सवर्ण विकास मंच की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि देश के किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा।
इसको लेकर हम प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। जरूरत पड़ने पर दिल्ली कूच किया जाएगा। किसानों को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए गए। ऐसे वादे बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आयोग के बनने से किसान अपनी समस्याएं आयोग तक भेजेंगे। इस आयोग का चेयरमैन पढ़े लिखे और खेती किसानी की समझ रखने वाले व्यक्ति को बनाना चाहिए। जिस दिन यह आयोग बनेगा निश्चित तौर पर किसानों के हालात बदलेंगे।
उन्होंने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने वाले किसान नेताओं से अपील किया कि वह किसान आयोग के गठन को लेकर भी सरकार पर दबाव बनाएं। सवर्ण विकास मंच का किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है।
उन्होंने कहा कि सवर्ण विकास विकास मंच हर वर्ग की चिंताओं को दूर करने के लिए एजुकेशन कार्ड न्याय यात्रा बिहार राज्य के नालंदा विश्वविद्यालय से निकालने जा रहा है। यह यात्रा वाराणसी तक आएगी। इसको लेकर हमारी तैयारी तेज हो गई है।