नए वर्जन के साथ श्याओमी का एमआई 4आई लॉन्च

चाइना की जानी मानी मोबाईल निर्माता कंपनी श्याओमी ने भारतीय में अपना नया स्मार्टफोन श्याओमी एमआई 4आई का 32जीबी मॉडल लांच किया है। 32जीबी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रूपए है। यह फोन 28 जुलाई को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा जबकि इस स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है।

22 जुुलाई को भारत में अपनी पहली वर्षगांठ मना रहे श्याओमी ने ढेरों ऑफर्स के साथ इस स्मार्टफोन को लांच किया है। श्याओमी मी4आई 32जीबी में 5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920म1080 पिक्सल है। जो 1.7त्रद्ध5 वाले स्त्रैपड्रगन 615 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है परंतु एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 एमपी का रियर व 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3,120 एमएएच की बैटरी है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप आधारित श्याओमी मी4आई 32जीबी में 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है।

भारतीय बाजार में यह फोन फिलहाल सिर्फ ग्रे रंग में उपलब्ध है। श्याओमी मी4आई 32जीबी की कीमत में ही श्याओमी का मी4 16जीबी संस्करण भी उपलब्ध है।



अन्य समाचार