व्यापार मण्डल मऊ की टीम को प्रदेश में सम्मान
लखनऊ में दिनांक 2 अगस्त 2015 को आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में मऊ जिले से सैकड़ो व्यापारी टेªन, रिजर्व बस तथा अपने प्राईवेट वाहनों द्वारा जाकर भाग लिये। समारोह के मुख्य अतिथी महामहीम राज्यपाल श्री राम नाईक थे। शपथग्रहण में प्रदेश के सभी जिलों से हजारो की संख्या में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा0 अब्दुल कलाम को श्रद्धांजली दी गयी।
मऊ जिले की टीम को सक्रीय रुप से कार्य करने के लिये विशेष सम्मान दिया गया।
जिले के युवा व्यवसायी श्री आनन्द ओमर को प्रदेश में संगठन मंत्री के पद पर शपथ ग्रहण कराया गया।
व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष पं0 श्यामबिहारी मिश्रा ने मंडी शुल्क, इंस्पेक्टर राज, कानून व्यवस्था, ई संचरण, राज्य सभा एवं विधान परिषद में व्यपारी प्रतिनिधियों की नियुक्ति आदी की मांग राज्यपाल के समक्ष रखी। प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था के कारण व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाईसेंस देने की भी मांग रखी गयी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने व्यापारियों को उनकी मांगे केन्द्र व प्रदेश सरकार तक पहुचाने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है एवं सामानों की क्वालिटी को और बढ़ाकर व्यापारी आयातित बस्तुओं से मिल रही प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकते हैं।
शपथग्रहण समारोह में मऊ से प्रमुखरुप से व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर, जिला महामंत्री स्वतंत्र साहू, नगर अध्यक्ष हाज़ी शफीक डायमण्ड, गिरिजाशंकर मौर्या, अरुण कुमार जायसवाल, गोपालशरण साहू, फतेहबहादुर गुप्ता, रामनारायण साहू, मोहन प्रसाद, कैलास प्रसाद गुप्त, आनन्द ओमर, मुन्ना प्रसाद गुप्त, अमृतलाल जासवाल, जगदीश कुमार, प्रदीप गुप्ता, आनन्द बरनवाल, सुनील विश्वकर्मा, प्रभुनाथ गुप्ता, रमाशंकर साहू, रविन्द्र प्रसाद गुप्त आदि थे।