उत्कृस्ट सेवा के लिए मंडी परिषद के व्यापारी हुए सम्मानित

नवीन कृषि मंडी परिषद, ख्वाजहांपुर, मऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, फल एवं सब्जी व्यापार मण्डल की बैठक हुई जिसमे उत्कृस्ट सेवा करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया। वहां मौजूद व्यापारियों ने बताया की कृषि मंडी में सफाई, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा जैसी म,मूलभूत सुविधाए ही नदारद है। २ माह पहले जिलाधिकारी मऊ से मिलकर हम लोगों ने सफाई, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा की मांग की थी और जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए थे, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है।

व्यापार मंडल मीटिंग की खबर सुनकर मंडी सचिव भी अधिकारीयों के साथ बीच में समारोह स्थल पर उपस्थित हुए और सारे व्यापारियों के समक्ष सभी लंबित मांगो को स्वीकार कर १ माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

वहां प्रमुख रूप से जिला महामंत्री स्वतंत्र कुमार साहू, जिला मंत्री गोपाल शरण साहू, जिला संगठन मंत्री आनन्द ओमर, कोपागंज अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, फल एवं सब्जी व्यापार मण्डल संरक्षक रिजवान, मौर्या जी, अध्यक्ष अतीक अहमद, उपाध्यक्ष हीरालाल सोनकर, इंद्रजीत सोनकर, महामंत्री सुरेश चन्द्र सोनकर, संगठन मंत्री बदर जमाल, गुफरान अहमद समेत सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।



अन्य समाचार