रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा बढ़ा

नई दिल्ली। कच्चे माल की लागत में 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट से पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का सकल शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.44 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 222 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में यह 5 हजार 957 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने शुक्रवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई को बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय में 25.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही के 1 लाख 06 हजार 614 करोड़ रुपए से घटकर 78 हजार 962 करोड़ रुपए रह गई।

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान उसके कच्चे माल की लागत में 39.12 प्रतिशत की कमी आई है और यह वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के 82 हजार 631 करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 50 हजार 305 करोड़ पर आ गई है।

उसने कहा कि आलोच्य अवधि में पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, तेल एवं गैस और अन्य कारोबार में कंपनी के पूंजी निवेश में 16.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह पहले के 3 लाख 53 हजार 387 करोड़ रुपए बढ़कर 4 लाख 11 हजार 607 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन तेल की कीमतों के अनुकूल रहने से हाइड्रोकार्बन इकाइयों के बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है। इस दौरान परिवहन ईंधनों की तेज मांग से हमारे रिफाइनिंग इकाइयों को बढ़त बनाने में मदद मिली है। पेट्रोलियम उत्पादों की वैश्विक मांग में इस साल अब तक 16 लाख बैरल प्रतिदिन पहुंचने से रिफाइनिंग कारोबार काफी लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि परिचालन की ऊंची दर से कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार ने समाप्त तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। खुदरा कारोबार ने पिछले दो सालों में नया मानक स्थापित किया है और इस क्षेत्र की बिक्री की रफ्तार भी लगातार तेज रही है।

अंबानी ने कहा कि जामनगर परियोजना का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। कंपनी की विश्वस्तरीय पेटकोक गैसीफिकेशन परियोजना और इथीलीन क्रैकर का कार्य भी प्रगति पर है और इसे वर्ष 2016 मे शुरू करने की योजना है। हम लोग रिलायंस जियो के माध्यम से लोगों के जीवन में भारी बदलाव लाने के उद्देश्य से इंटरनेट की चौथी पीढ़ी 4जी (एलटीई) सेवा शुरू करने के अंतिम चरण में हैं। (वार्ता)



अन्य समाचार