उमाशंकर ओमर तीन साल के लिए पुनः जिलाध्यक्ष

मऊ। उ0प्र0उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 श्यामबिहारी मिश्र नें मऊ जिले के व्यापारियों के हितों के लिये संघर्षशील, जुझारु एवं लोकप्रिय जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर को सन 2015 से 2017 - तीन साल के लिए पुनः जिलाध्यक्ष मनोनित किया है।

प्रान्तीय कार्यालय कानपुर में पं0 श्यामबिहारी मिश्रा ने श्री ओमर को उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे मनोनयन पत्र तथा सम्मान पत्र प्रदान किया। श्री मिश्रा ने जिला महामंत्री के पद पर कोपागंज के स्वतंत्र कुमार साहू को मनोनित किया।

जिला कैम्प कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में व्यापारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री ओमर ने बताया कि मऊ नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हाजी सफीक अहमद डायमण्ड, महामंत्री बाबूलाल अग्रवाल व कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सर्राफ को मनोनित किया गया है। विजयशंकर गुप्ता (बलिया वाले) को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्री ओमर ने बताया कि जिला कमेटी, युवा कमेटी तथा नगर कमेटी के बाकी पदाधिकारियों का भी जल्द ही चुनाव कर लिया जायेगा।

उमाशंकर ओमर को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने एवं स्वतंत्र कुमार साहू को जिलामहामंत्री के पद पर मनोनयन करने पर व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुखतः सफीक अहमद डायमण्ड, बाबूलाल अग्रवाल, मनीष सर्राफ, गिरजाशंकर मौर्या, गोपालशरण साहू, जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, विष्णुलाल श्रीवास्तव, अमृतलाल जायसवाल, अरुण जायसवाल, रामजनम यादव, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, आनन्द ओमर, फतेहबहादुर गुप्त, सदानन्द वर्मा, आनन्द बरनवाल, विजय रुंगटा, श्रवण कुमार सर्राफ, प्रेमचन्द यादव, सुरेश कल्यानिया, मुमताज अहमद, प्रभुनाथ गुप्ता, बेचन प्रसाद, एकबाल अहमद, रामनारायण साहू आदि थे।



अन्य समाचार