सोना लगातार चौथे दिन गिरा

आभूषण विक्रेताओं की ओर से हाजिर मांग के अभाव और विदेशों में कमजोरी का रुख बना रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा और बुधवार को इसका भाव 300 रुपए और टूटकर चार वर्ष के ताजा निम्नतम स्तर 25,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 34,100 रुपए प्रति किग्रा रही।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के कारण बाजार की धारणा और कमजोर हो गई है। न्‍यूयॉर्क बाजार में सोने में 10वें दिन गिरावट रही तथा गोल्डमैन साक्स ग्रुप ने अभी इसमें और गिरावट का अनुमान जारी किया है।

बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आगे और गिरावट आने के आसार से फुटकर के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की लिवाली पर असर है। शेयर बाजार की ओर निवेश का प्रवाह बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव है।

चालू वर्ष में अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के अनुमान से विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की मांग कम हो गई है तथा डॉलर के मजबूत होने का भी सोने के भाव पर असर है।

बंबई में सोना दोपहर के करीब 25,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया था जो चार साल का निम्नतम स्तर है। वैश्विक बाजार में और नरमी आने की संभावना से स्टॉकिस्टों और सटोरियों में सौदे तोड़ने की होड़ लगी हुई थी।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,089.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति औंस रह गए। सोमवार को सोना गिरावट के साथ 1,086.18 डॉलर प्रति औंस रह गई जो मार्च 2010 के बाद का निम्नतम स्तर है।



अन्य समाचार