कर्मभूमि जमुआंव और पंजाब में लहराया परचम
13 साल के प्रथम ने राईफल शूटिंग में गाज़ीपुर का मान बढ़ाया
ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज
कम उम्र और अचूक निशाना। यह पहचान है जिले के करंडा ब्लॉक के जमुआंव गांव के दयानंद सिंह के पपोत्र प्रथमवीर सिंह की। प्रथमवीर अपने निशाने की वजह से अब पंजाब राज्य की टीम का हिस्सा बना गया है।
10 मीटर राईफल शूटिंग में प्रथम ने 80 परसेंट स्कोर कर पंजाब राज्य के लिए अपना नाम दर्ज करवाया। प्रथमवीर सिंह चंडीगढ़ के यादवेंद्र पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र है और इस स्कूल के चेयरपर्सन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह है ।
जमुआंव गांव में प्रथम वीर के दादा दयानंद सिंह ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छोटी उम्र में यह मुकाम हासिल कर उसने गांव ज़िले और परिवार का मान और सम्मान बढ़ाया है।
अगर प्रथम पंजाब राज्य के मैच में अच्छा स्कोर बनाता है तो उसका अगला पड़ाव नेशनल टीम का हिस्सा होगा जिसकी चैंपियनशिप इसी साल के अंत मे चेन्नई में होनी है।