15 अगस्त को यह काम करें काल सर्प योग से मुक्ति
ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज
श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह 15 अगस्त 2018 को है। ज्योतिष के अनुसार जिस किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होता है नागपंचमी के दिन विशेष पूजा करने से यह दोष दूर हो जाता है। बहादुरगंज मां चंडिका धाम के पुजारी श्री श्री 1008 राहुल महाराज ने बताया कि कालसर्प योग से मनुष्य विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जकड़ा रहता है।
नागपंचमी का शुभ मुहूर्त
नागपंचमी का शुभ मुहूर्त
इस बार 15 अगस्त के दिन नागपंचमी पर स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है। नागपंचमी पर पूजा का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर शाम को 4 बज कर 13 मिनट तक रहेगा।
ऐसे दूर करें कालसर्प दोष
अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष है तो नागपंचमी के दिन पूजा करने से कालसर्प दोष दूर हो जाता है। कालसर्प दोष को दूर करने के लिए यह दिन बहुत विशेष माना जाता है। इस दिन नागों की पूजा और ऊं नम: शिवाय का जप करना फलदायी होता है। इसके अलावा इस दिन पर रुद्राभिषेक करने से भी जातक की कुंडली से कालसर्प दोष दूर हो जाता है।