आसाराम केस की जांच कर रही एसीपी को धमकी
अहमदाबाद। आसाराम केस की जांच कर रही अहमदाबाद पुलिस की एसीपी कानन देसाई को धमकी भरा खत मिला है।
महिला पुलिस थाने में मिले इस धमकी भरे पत्र के जरिए देसाई के साथ ही दिव्या राविया नाम की महिला अधिकारी का भी नाम शामिल है। ये दोनों महिला पुलिस अधिकारी आसाराम की मामले की जांच कर रही हैं। धमकी भरा पत्र मंगलवार शाम मिला था। इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। साथ ही ,एसीपी कानन देसाई और पुलिस इंस्पेक्टर दिव्या रविया की सुरक्षा में गनमैन तैनात किए गए हैं।
अन्य समाचार