असमः डायन होने के शक में महिला को 200 लोगों ने घसीट कर पीटा, काटा सिर
गुवाहाटी. असम में 63 साल की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उसे सिर काट कर मार डाला। घटना सोमवार को सोनितपुर जिले की है। बताया जा रहा है कि महिला को 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जादू-टोना करने के शक में घर से घसीट कर बाहार निकाला और फिर उसका मर्डर कर दिया। विश्वनाथ चरियाली के एसपी मानवेन्द्र देव रॉय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मोनी ओरंग नाम की महिला को विमाजुली गांव स्थित उसके घर से बाहर बुलाया गया और उस पर हमला किया गया।
पुजारी पर लोगों को भड़काने का आरोप
आरोप है कि इलाके के ही एक पुजारी के भड़काने के बाद लोगों ने महिला पर हमला किया। दावा है कि लोगों ने महिला को घर से बाहर निकाल कर भीड़ ने पीटा और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया और सिर काट दिया।
पुलिस को आने से रोका
पुलिस अफसर ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने से भी रोका। एसीपी समद हुसैन ने बाद में पुलिस की एक टीम के साथ मौके की घेराबंदी की और लोगों को तितर-बितर किया। किसी तरह से पुलिस ने वहां से शव को अपने कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सात लोग अरेस्ट, सिर काटने वाला हथियार मिला
रॉय ने कहा कि इस मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया गया है। साथ ही पुलिस ने सिर काटने वाले धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में है।