आओ तुम्हे माँ गंगा ने बुलाया है...

जिले गंगा सद्भावना यात्रा का युवराजपुर में जोरदार स्वागत

जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने किया एलान,कटान खुद रोकें किसान

ग़ाज़ीपुर। दबंग आवाज

उमेश श्रीवास्तव

जिले में शुक्रवार को गोमुख से चलकर गंगासागर तक जाने वाली गंगा सद्भावना यात्रा गहमर होते हुए युवराजपुर गांव पहुंची। इस यात्रा का नेतृत्व जल पुरूष के रुप में विख्यात राजेन्द्र सिंह कर रहे हैं। उनके साथ राजकुमार सांगवान , उमेश श्रीवास्तव , ईश्वरचन्द्र भी मौजूद रहे।

इस गंगा सद्भावना यात्रा का स्वागत युवराजपुर गांव में विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों नौजवानों ने किया। शहीद विशम्भर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नौजवानों के काफिले को लेकर पदयात्रा करते हुए युवराजपुर गांव में गंगा किनारे पहुंचे । जहां हो रहे भीषण कटान पर राजेन्द्र सिंह ने क्षोभ व्यक्त किया। इस दुर्दशा के लिए गंगा में बालू खनन को जिमेदार ठहराया। पूरे गांव को आह्वानित किया कि आप लोग जिला प्रशासन की राह देखे बिना स्वयं पूरे गाँव के लोग इकठ्ठा होकर हजारों बालू की बोरी डालकर स्वयं कटान को रोकने का कार्य करें ।

यह यात्रा श्री नाथ बाबा इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचकर एक वैचारिक गोष्ठी में बदल गयी । इस गोष्ठी को गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गंगा हमारी माँ है और इस माँ की रक्षा करते हुए स्वामी सानन्द शहीद हो गए। अब हम सभी को यह जिमेदारी बनती है कि इस माँ के सम्मान और संरक्षा की लड़ाई को अपनी लड़ाई मानकर सड़कों पर उतरना होगा।

और उसके साथ ही गोष्ठी में जुटे सैकड़ों नौजवानों की मौजूदगी की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि इस गाँव में गंगा कटान की लड़ाई को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लड़ने का काम करूंगा।

जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने युवराजपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकुर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और गांव के सभी वालीबाल खिलाड़ियों ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर राजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया । अध्यक्षता और स्वागत भाषण प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कांत सिंह चुनमुन ने किया।

इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से विजय प्रताप , सुधाकर सिंह , शैलेंद्र सिंह , शिवाजीत सिंह, रूपेश , अनिल , उमेश , अमित सिंह , चन्दन , अंकित , टप्पू यादव , अजय , सहित सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहे । इस गोष्ठी और कार्यक्रम का संचालन शम्मी कुमार सिंह ने किया।



अन्य समाचार