'मसान' देखकर रिचा की एक्टिंग के कायल हुए केजरीवाल
मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही बटोर के लौटी रिचा चड्ढा की फिल्म 'मसान' को भारत में भी बेहद पसंद किया जा रहा है। न सिर्फ बॉलीवुड हस्तियों और दर्शकों ने फिल्म को सराहा है बल्कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी फिल्म की तारीफ की है।
फिल्म देखने के बाद अरविंद, रिचा चड्ढा की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि फिल्म उन्हें बेहद पसंद आई है और रिचा की एक्टिंग शानदार है।
केजरीवाल की प्रशंसा से खुश रिचा ने भी ट्वीट के जवाब में कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि फिल्म उन्हें पसंद आई।
अन्य समाचार