सलमान ने पिता सलीम के कहने पर मांगी माफ़ी, ट्वीट किए डिलीट

मुंबई, 26 जुलाई| बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने याकूब मेमन को फांसी न दिए जाने की वकालत करने वाले अपने ट्वीट के लिए माफ़ी मांगते हुए उन्हें डिलीट कर दिया है. शनिवार को सलमान के ट्वीट्स आने के बाद सोशल साइट पर उनकी इस वकालत का जमकर विरोध हुआ था.

सलमान के विरोध में ट्विटर पर हैशटैग #SalmanWithTerrorist ट्रेंड करने लगा था. अब सलमान ने याकूब मेमन पर किए जाने वाले ट्वीट के लिए माफी मांगी हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों की निंदा करता हूँ जिन्होंने मेरे ट्वीट को गलत ढंग से लिया और मुझे एक धर्म का पक्ष लेने वाला बताया. मैं पहले ही कह चुका हूँ कि मैं सभी धर्मों का आदर करता हूँ. मुंबई ब्लास्ट में कई जानें गईं थीं और एक भी बेगुनाह जान जाने का मतलब बहुत बड़ा पाप है. उन्होने ट्वीट करके बताया कि उनके पिता सलीम खान ने उनसे कहा कि तुम अपने ट्वीट से लोगों में गलतफहमी पैदा कर सकते हो.



अन्य समाचार