बस का ब्रेक फेल होने पर भी चालक ने बचा ली 40 जानें

रेवाड़ी। बस के ब्रेक फेल होने से मंगलवार की शाम 40 लोगों की सांस अटक गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ से सबको बचा लिया। धारूहेड़ा के निकट दिल्ली की तरफ जा रही राजस्थान परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए तो चालक ने सवा रियों को इसके बारे में जानकारी दी। सूझबूझ दिखाते हुए चालक ने बस को एनएच आठ पर धारूहेड़ा में ही बन रहे ओवरब्रिज पर चढ़ा दिया और बस वहां पर पलट गई जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों को मामूली चोटें ही आई।

राजस्थान परिवहन निगम की चूरू डिपो की एक बस मंगलवार को दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही धारूहेड़ा के नजदीक पहुंची उसकी ब्रेक पाइप टूट गई और ब्रेक फेल हो गए। चालक को ब्रेक फेल होने का आभास हुआ तो उसने समझदारी से काम लिया। उसने परिचालक को इसकी जानकारी देकर सभी सवारियों से भी सचेत रहने के लिए कहा।

सवारियों को सचेत करने के बाद चालक समझ चुका था कि अगर वह बस को एनएच पर दौड़ाएगा तो बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए उसने बस को धारूहेड़ा क्षेत्र में एनएच पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर चढ़ा दिया। ओवरब्रिज पर बजरी, रोड़ी व अन्य निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी जिसपर चालक ने अपनी बस को चढ़ा दिया और बस पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें तो आई लेकिन बड़ा हादसा होते होते टल गया।

गलती से भी चालक अगर बस को धारूहेड़ा के दिल्ली बस स्टॉप की तरफ ले जाता तो वहां सैकड़ों लोग बस के ही इंतजार में खड़े हुए थे और निश्चित तौर पर सैकड़ों लोगों की जान पर बन सकती थी। घटना के बाद सभी लोगों ने चालक की तारीफ की। सभी का मानना था कि चालक ने बहुत ही समझदारी से लोगों की जान बचाई है।



अन्य समाचार