डा. विवेकी राय की स्मृति में गरीबों में वितरित किया राशन

0करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद

दुबिहां। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में सोमवार के दिन डॉ.बिवेकी राय की स्मृति में गांव के नाथ बाबा मंदिर परिसर मे सौ गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉक्टर विवेकी राय के पुत्र दिनेशचंद राय ने गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया।

उन्होंने बताया की पिता जी का लगाव हमेशा से गांव मे लगा रहता था और गरीबों की चिंता रहती थी। और उन गरीबों को शुरू से ही मदद करते थे।

इस लाकडाउन मे गाँव सभा की गरीब परिवारों को खाद्यान्न बितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन उनके पौत्र यशवंत राय ने किया मौके पर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्यप्रकाश सिंह सहित शत्रुधन राय ,बिट्टू राय पिंटू राय,रामनिवास ,उपेन्द्र बिंद आदि लोग उपस्थित थे।



अन्य समाचार