अचानक गरीबों के लिए राबिन हुड बन गए पूर्व मंत्री
0लाक डाउन में गरीबों को पहुंचा रहे दोनों टाइम भोजन
0उनके भोजनालय पर मदद के लिए पहुंचते हैं लोग
गाजीपुर। वैसे तो पूर्व मंत्री विजय मिश्रा पहले भी गरीबों की मदद करते रहे हैं मगर लाक डाउन में उनकी ओर से गरीबों को सुबह शाम भोजन परोसना अन्य दलों की सियासत को आईना दिखाने के लिए काफी है। अब तो उनकी छवि गरीबों में राबिन हुड वाली हो गई है।
मंगलवार को 44वें दिन उनके नगर स्थित किचेन से चार हजार गरीबों में भोजन वितरित कराया गया। यही वजह है कि संभ्रांत लोग वहां पहुंच कर दान कर रहे हैं। जिससे पूर्व मंत्री का हौसला और बढ़ता जा रहा है। उन्होंने एलान किया है कि चार हजार परिवारों को लाक डाउन तक भोजन का वितरण हर हाल में जारी रहेगा।
भोजन वितरण कार्यक्रम के 44वें दिन पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने बताया कि जनसहयोग से संचालित हो रहे भोजनालय में नियमित रूप से सहयोग प्रदान कर रहे आज के दानदाता समाजसेवी मो. आमिर अली, नितिन पाण्डेय एवं संतोष वर्मा द्वारा खाद्य सामग्री से योगदान करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया। इनके कार्य को अनुकरणीय व महान बताया।
नगर के मुहल्ला गोराबाजार में मो. परवेज, तडबनवां मनी सिंह, तुलसीसागर अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर दीपक उपाध्याय, नवापुरा अवधेश गुप्ता, महुआबाग मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती मनोज पाण्डेय, सकलेनाबाद अजय यादव, आमघाट अन्नू पाण्डेय, नियाजी संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी मयंक तिवारी, महाजनटोली दीपक वर्मा, रायगंज राज सैंनी, सुजावलपुर विक्की यादव, रजदेपुर इमरान खान, मच्छरहट्टा रंपत यादव, स्टीमरघाट रामबाबू वर्मा, नुरूद्दीनपुरा रामनिवास कुशवाहा, झंडातर चिंटू वर्मा आदि सहयोगियों ने वितरित किया।