हिंदुओं के अपने ही देश में आतंक फैलाने की कोई वजह नहीं: शिवसेना

मुंबई : ‘हिंदू आतंकवाद’ पर बहस को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शिवसेना ने सोमवार को कहा कि भारत ‘सौ फीसदी हिंदू राष्ट्र’ है और अपने ही देश में आतंक फैलाने का बहुसंख्यक समुदाय के पास कोई कारण नहीं है।

शिवसेना की ओर से यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर ‘हिंदू आतंकवाद’ की शब्दावली का इस्तेमाल करके आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा, ‘आतंकवाद को भगवा रंग देना और इसको लेकर राजनीति करना शातिराना और स्वार्थी कदम है। हिंदुओं को आतंकवादी कहना और पाकिस्तान प्रायोजित हरे आतंकवाद पर पर्दा डालना अपने खुद के देश के प्रति बेईमान होना है।’ उसने कहा, ‘बुनियादी तौर पर भारत हिंदुओं से जुड़ा है और यह सौ फीसदी एक हिंदू राष्ट्र है। हिंदुओं के अपने ही देश में आतंक फैलाने की कोई वजह नहीं है।’ शिवसेना ने कहा कि आतंकवाद को हिंदुओं से जोड़ने के कारण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया सुनिश्चित हुआ। शिवसेना ने सवाल किया कि क्या जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को हिंदू संगठनों से जोड़ा जा सकता है। उसने पूछा कि क्या अफजल गुरू और अजमल कसाब की हरकतों को भी ‘हिंदू आतंकवाद’ कहा जाएगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने सवाल किया, ‘क्या अजमल कसाब और अफजल गुरू हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित थे? क्या पाकिस्तान ने कसाब के भीतर ‘काशीनाथ’ बनाया और उसे आतंकवाद फैलाने के लिए भारत भेज दिया?’ उसने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से फैलाई गई ‘अफवाहों’ के कारण ‘पाकिस्तान की साजिशों को मजबूती मिली और आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सीना गर्व से फूल गया।’



अन्य समाचार