पाकिस्तानी साइबर अटैक का करारा जवाब, 200 पाकिस्तानी वेबसाइट हैक

भारतीय वेब एवं साइबर एक्सपर्ट ग्रुप 'The Mallu Cyber Soldiers' ने पाकिस्तानी हैकर द्वारा भारत की सरकारी वेबसाइट हैक किये जाने के जवाब में लगभग 200 पाकिस्तानी वेब साईटों को हैक कर लिया. 23 सितम्बर को पाकिस्तानी हैकर 'Faisal1337' ने केरला सरकार के वेबसाइट 'www.kerala.gov.in' को हैक कर उस पर तिरंगा को जलने का फोटो डाल दिया. हैकर ने "Pakistan Zindabad", "We are Team Pak Cyber Attacker" और "Security is just an illusion" मेसेज भी हैक की गयी साईट पर डाल दिया. 12 घंटे के बाद वेबसाइट को फिर से रिस्टोर किया जा सका. राज्य की साइबर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

केरला सरकार के वेबसाइट हैक होने के 1 घंटे के अन्दर ही 'The Mallu Cyber Soldiers' सक्रीय हो गया एवं शाम तक 120 सरकारी एवं प्राइवेट पाकिस्तानी वेब साईटों को हैक कर के पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया. pakistan.gov.pk, president.gov.pk, cabinet.gov.pk जैसी प्रमुख पाकिस्तानी वेब साईटों को भी 'The Mallu Cyber Soldiers' ने हैक किया. पाकिस्तानी वेब साईटों पर पकिस्तान का जलता झंडा तथा भारतीय वेब साईटों से दूर रहने की चेतावनी पोस्ट की गयी. पहले भी पाकिस्तानी हैकिंग के जवाब में भारतीय साइबर सोल्जर ने पाकिस्तानी वेब साईटों को हैक कर जवाबी कार्यवाही की थी लेकिन इस बार यह काफी बड़े स्तर पर किया गया. 24 घंटे में लगभग 250 पाकिस्तानी वेब साईटों के हैक करने का दावा 'The Mallu Cyber Soldiers' द्वारा किया जा रहा है.



अन्य समाचार