भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी 20 दिन से लापता
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के स्टार कहे जाने वाले एक्टर रवि किशन ने अपनी 19 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों का कहना है कि रवि किशन की बेटी ने दूसरी बार घर छोड़ा है। वह 25 सितंबर से लापता बताई जा रही है।
मामले की जांच कर रहे डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया, "एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही बांगुरनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।"
44 साल के रवि किशन कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साथ ही 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा' जैसे टीवी शोज का हिस्सा भी रहे हैं। रवि ने प्रीति किशन से शादी की थी। दोनों के चार बच्चे (बेटा रेवा और बेटियां-तनिष्क, इशिता, सक्षम) हैं।
अन्य समाचार