आरक्षण की भीख

हमें भीख दे दो..
हम अपाहिज जो हो चले,
अब तो हमारे भी हाथ पैर में जंग
और दिमाग में अलीगढ़ के ताले पड़ गये |
कुछ करना अब असंभव सा हो गया है
अब तो हमको भी आरक्षण चाहिए |

हम भी अब २०-३० नंबर से
आई.आई.टी. , एम.बी.बी. एस.पास करेंगे,
आरक्षण के फायदे से अब तो भई…
छर्रे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे
देश की लुटिया तो अब ऐसे लोग ही डूबाएंगे..
जमके उत्पात और गदर जो मचाएंगे..
अन्नाजी जैसों का जमाना गया,
अब हार्दिक पटेल जैसे छर्रे आएंगे
अगर कुछ ना कर पाए ये
तो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से एन्ट्री से आ जाएंगे
फिर वहां भी पटेल पटेल चिल्लाएंगे



अन्य समाचार