ब्लड कैंसर से जूझ रही मशहूर अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री लीजा रे ने अपने ब्लड कैंसर को लेकर नया खुलासा किया है। वह अब भी ब्लड कैंसर के गिरफ्त में हैं। दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक लीजा रे ने एक स्तन कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के मौके अपने कैंसर पर ये खुलासा किया। लीजा रे के मुताबिक एक हालिया जांच में उन्हें पता चला कि उनको हुई बीमारी मल्टीपल मायेलोमा ब्लड कैंसर अभी ठीक नहीं हुआ है। कार्यक्रम में चेहरे पर एक हल्की मुस्कान लिए हुए लीजा ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है। मैं अब इस बीमारी के साथ जी रही हूं। इसी के साथ उन्होंने एक और खास बात कही लीजा रे सोमवार को स्तन कैंसर से लड़ रही मरीजों में उत्साह भरत हुए कहा कि जिन लोगों को कैंसर है उन्हें उसके साथ ही अपनी लाइफ को जीना होगा। उनका कहना है कि जब उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला तो वह काफी डरी हुई थीं कि लोग यह जानकर उनके साथ केसा व्यवहार करेंगे। लेकिन जब बात सामने आई तो लोगों ने उनका खुलकर सहयोग किया। इंडो कनाडा मूल की लीजा रे फैशन की दुनिया की एक सफल मॉडल थी। 16 साल की उम्र में वह ग्लैमर की दुनिया से जुड़ गईं। बॉम्बे डाइंग के एक विज्ञापन बाद वह रातोरात स्टार बन गई। इसके बाद उन्हें फिर विक्रम भट्ट ने अपनी फिल्म कसूर के लिए लिया। वहां से लीजा ने बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद दीपा मेहता की फिल्म वॉटर में अपनी जबर्दस्त अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया और सबकी चहेती बन गईं। उसके बाद कनाडा लौटीं और हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना शुरू किया लेकिन उन्हीं दिनों वह एक बीमारी के इलाज के अस्तपाल पहुंची तो उन्हें पता लगा कि लाइलाज मानी जाने वाली बीमारी मल्टीपल मायेलोमा ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके बाद अभिनेत्री की जिंदगी में अंधेरा छा गया। वह दुनिया से डरने लगीं। लोगों को इसकी जानकारी दी जाए न दी जाए। लोग क्या सोचेंगे। कोई काम देगा कि नहीं देगा। एक अजीब तरह का डर मन में बैठ गया। लेकिन उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की ठानी। और हिम्मत के साथ इससे लड़ने लगीं। करीब चार साल बाद कनाडा के हैंडर्सन हॉस्पिटल में लीजा का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। और माना जाने लगा कि उन्होंने कैंसर पर जीत पा ली। इसके बाद उन्होंने फिर से भारत में वापसी कर ली। एक घड़ी के विज्ञापन से वह से सुर्खियों में आईं और फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हो गईं। इसके कुछ ही समय बाद जब वह दिल्ली आईं राडो की ब्रांड एम्बेसडर बन गईं। इसके बाद लीजा लाइफ स्टाइल चैनल टीएलसी के साथ एक नए ट्रैवल शो की एंकरिंग करती नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग छेड़ दी। लीजा के प्रशंसकों ने उन्हें एक डॉक्यूमेंट्री 1 ए मिनट में भी देखा था जिसमें उनके कैंसर से ही लड़ने की दास्तान है। तभी उन्होंने भारत में कैंसर संस्थान खोलने की भी इच्छा जताई। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया कि वह अब भी पीड़ित हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि मैं जैसी हूं उसमें बेहद खुश और सहज हूं। मैं अब 43 साल की हूं और वैसी कभी नहीं दिख सकती जैसी मैं 20 साल की उम्र में लगती थी।