पुरानी पेंशन बहाली से विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों में हर्ष

0 50 हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मिलेगा लाभ

0गाजीपुर के 1000 से ज्यादा कर्मचारी व शिक्षक को लाभ

0विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन लड़ रहा था लड़ाई

0जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद

ग़ाज़ीपुर। योगी सरकार द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय मेमोरेंडम तीन मार्च 2023 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के उन कर्मचारियों शिक्षकों जिनकी नियुक्ति का विज्ञापन 2005 से पूर्व हो चुका था ,को पुरानी पेंशन व्यवस्था का विकल्प चुनने का निर्णय मंत्रीमंडल में पारित करके बड़ा कदम उठाया है। इससे लगभग पूरे प्रदेश में लगभग 50 हजार शिक्षक व कर्मचारी लाभांवित होंगे।

इस संदर्भ में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र लगभग 19 वर्षो से अपनी नियुक्ति के बाद से ही सरकार से पुरानी पेंशन की मांग धरना प्रदर्शन,आंदोलनों के माध्यम से करता चला आ रहा था। अभी हाल में एक सप्ताह पूर्व ट्विटर पर अभियान चलाकर केंद्र सरकार के मेमोरेंडम 03.03.2023 को लागू करने की मांग एसोसिएशन द्वारा की गयी थी।

ज्ञातव्य हो कि विशिष्ट बीटीसी के तहत परिषदीय विद्यालयों में लगभग 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति वर्ष 2006 में की गयी थी। जबकि इनका विज्ञापन वर्ष 2004 में ही जारी हुआ था और प्रशिक्षण भी 2004 में ही प्रारंभ हो गया था, लेकिन प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण न हो पाने के कारण नियुक्ति 2006 में हुयी। तब तक पूरे प्रदेश में अप्रैल 2005 से नयी पेंशन व्यवस्था लागू हो गयी। जिस कारण से लगभग 40 हजार शिक्षक अधर में लटक गये। न तो वह नयी पेंशन में जा पा रहे थे और न ही पुरानी पेंशन।

ऐसे में यह मामला हाई कोर्ट भी पहुंच गया था। लखनऊ में भी अनेकों बार शिक्षकों ने आंदोलन किया तब जाकर केंद्र सरकार द्वारा मेमोरेंडम जारीकर ऐसे शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया गया। आज बीआरसी करंडा पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिक्षकों ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण करते हुवे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी करंडा श्री रवींद्र सिंह द्वारा भी पुरानी पेंशन का लाभ पाने वाले शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुवे शुभकामनाये दी गयी एवं साथ ही साथ सभी शिक्षकों से अपील की गयी कि सरकार की समस्त विभागीय योजनाओं का विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्यवन सुनिश्चित करते हुये करंडा ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

बीआरसी करंडा पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनंत सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार , मनोज कुमार सिंह, प्रणव मिश्र, योगेश मिश्रा, नित्यानंद गिरी , राजेश प्रजापति, मनीष कुमार सिंह , चंद्रशेखर सिंह ,अमरनाथ यादव, प्रशांत सिंह ,अवधेश यादव , मुराली कुशवाहा,अजय भारती, विनय चौबे, सुनील कुमार , सत्यप्रकाश राय , वरूण दूबे , हरिओम खरवार , सूर्यकुमार दूबे , प्रदीप कुमार सिंह, प्रीती सिंह , पूनम सिंह , प्रीती खरवार , ऊषा,इंदू मौर्या, पारूल सहित दर्जनो शिक्षकों उपस्थित रहे। साथ ही प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के भी ब्लाक स्तरीय पदाधाकारी कार्यक्रम में उपस्थित होकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन को बधाई दिये।



अन्य समाचार