संजय राय बने सवर्ण विकास मंच के जिला प्रभारी

0देश में एजुकेशन कार्ड की मांग हो रही है तेज

0राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर दूबे ने दी जानकारी

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने यूपी के गाजीपुर जनपद के पूर्व ग्राम प्रधान संजय कुमार राय मंटू को जिला प्रभारी घोषित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि संजय राय के नेतृत्व में एजुकेशन कार्ड की मांग गाजीपुर में तेज होगी।

यूपी के गाजीपुर जमानियां ब्लाक के गरूआ मकसूदपुर निवासी संजय कुमार राय मंटू कई बार गांव के ग्राम प्रधान रहे हैं। गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए चर्चित संजय राय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। सवर्ण विकास मंच से प्रभावित होकर जब उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए तो राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुधीर कुमार दूबे ने उनकी प्रोफाइल के आधार पर गाजीपुर जनपद का जिला प्रभारी घोषित किया है।

दूबे ने बताया कि वाराणसी में एजुकेशन कार्ड को लेकर हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह की प्रेसवार्ता के बाद काशी में एजुकेशन कार्ड की चर्चा तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में यूपी के बलिया जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का तीन कार्यक्रम प्रस्तावित है।

गड़वार ब्लाक में जिला सम्मेलन, रोहित पांडेय के परिजनों से मुलाकात करके उनके परिवार के लिए एक करोड़ की मांग और सरकारी नौकरी के साथ ही बलिया जिला मुख्यालय पर प्रेषित कांफ्रेंस की जाएगी। इसके लिए सवर्ण विकास मंच बलिया के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से कहा गया है कि जल्द कार्यक्रम की तिथि घोषित करके यूपी के संगठन महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव गुड्डू को सूचित करें।

उन्होंने बताया कि बलिया के कार्यक्रम में यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम पांडेय और ब्रजेंद्र तिवारी भी शामिल होंगे। बलिया के बाद प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस होगी। फिर पटना के बाद यूपी की राजधानी लखनउ में भी यही कार्यक्रम प्रस्तावित है। उधर जिला प्रभारी बनने पर मंटू राय ने सवर्ण विकास मंच के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि निश्चित तौर एक दिन देश में एजुकेशन कार्ड लागू कराने में हमारा संगठन सफल होगा।

जल्द ही जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को एजुकेशन कार्ड लागू कराने के लिए पत्रक सौंपा जाएगा। यह देश के गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की अनोखी मांग है। इसके लिए लागू होने से सच में गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आएगी और टैलेंट के आधार पर गरीब का बेटा हिन्दुस्तान के किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने में सक्षम होगा।



अन्य समाचार