भाजपा नेता के रेस्टूरेंट एवं बार का उद्घाटन
0मरदह से कुछ ही दूरी पर बिजौरा में है बार रेस्टूरेंट
0बार का लाइसेंस देने में विभाग कर रहा था आनाकानी
0जेपीएस राठौर के हस्तक्षेप के बाद मिला बार का लाइसेंस
0जम्मू एवं कश्मीर एवं एलजी पुत्र अभिनव सिन्हा रहे मौजूद
दबंग आवाज, गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन बिजौरा में स्थित भाजपा भोजापुर मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के सिद्धि रेस्टूरेंट एवं बार का उद्घाटन मंगलवार को हाईवे से तीन सौ मीटर अंदर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के करीबी अजय कुमार सिंह शास्त्री ने फीता काटकर किया। इस दौरान सैकड़ों भाजपा नेताओं एवं प्रधानों ने ताली बजाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया।
यहां पर आने वाले दिनों में बड़ा पिकनिक स्पाट बनेगा। इसके लिए पांच बीघा में वाटर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इस बार के लाइसेंस को लेकर जिला आबकारी अधिकारी स्तर पर लापरवाही की जा रही थी, मगर अजय शास्त्री के प्रयास के बाद सहकारिता मंत्री ने हस्तक्षेप किया। तब ग्रामीण अंचल में भाजपा नेता को राहत मिली और इसका शुभारंभ 17 अगस्त 2024 को किया गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर सेवाएं देने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।
गाजीपुर गोरखपुर मार्ग पर मरदह बाजार से एक किलोमीटर आगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर स्थित बिजौरा में सिद्धि रेस्टूरेंट एवं बार का मंगलवार को शुभारंभ किया गया है। योगी सरकार ने रोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए रेस्टूरेंट एवं बार खोलने का लाइसेंस देने की नीति को आसान बना दिया है। मगर विभागीय अधिकारी इसमें जमकर लापरवाही कर रहे हैं। गाजीपुर के आबकारी अधिकारी के यहां भाजपा भोजापुर के मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बिजौरा में इसे खोलने के लिए आवेदन किया था, मगर विभागीय अधिकारियों ने इसमें जमकर लापरवाही की।
फिर उन्होंने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के करीबी ददरीघाट निवासी अजय कुमार सिंह शास्त्री से संपर्क में आए। उन्होंने इस संबंध में सहकारिता मंत्री से लाइसेंस दिलाने का अनुरोध किया। फिर उन्होंने आबकारी अधिकारी को फोन करके उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी इसमें लापरवाही करते रहे। जब शासन स्तर पर फटकार लगी तो आनन फानन में लाइसेंस जारी किए गए।
मंगलवार को अजय कुमार सिंह शास्त्री दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिजौरा पहुंचे और उन्होंने रेस्टूरेंट एवं बार का फीता काटकर उद्घाटन किया। उनका यहां पर सैकड़ों लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण इलाके में रोजगार का साधन मुहैया करा रही है। आने वाले दिनों में बिजौरा पूरे जिले में अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब होगा। कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं।
इस मौके पर सभी अतिथियों को लजीज व्यंजन परोसे गए। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज सिंह बस्तपुर, बृजेश सिंह पप्पू, एलजी पुत्र अभिनव सिन्हा, चर्तुभुज चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता एवं ग्रामीण इलाके के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अंत में रेस्टूरेंट के ओनर अभय प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि एक बार हमारे यहां आप सभी सेवा का अवसर प्रदान करें। निश्चित तौर पर हम आपकी आकांक्षाओं के प्रति खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर 9889646616 पर फोन करके आर्डर बुक करा सकता है।
हालांकि इस दौरान अभिनव सिन्हा फोटो खिंचाने से कतराते रहे।