बुनकर नगरी में पीएम मोदी की जय जयकार
प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी पाते ही मीरा की नाम हुई आंखें
बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी ने दी मीरा को चाबी
अशोक राय पप्पू, बहादुरगंज(गाजीपुर)। सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पंचायत बहादुरगंज में जिला नगरीय विकास अभिकरण "डूडा" द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का दिशा निर्देश एवं लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जयकारे भी लगे।
मुख्य अतिथि द्वारा वार्ड आठ के लाभार्थी मीरा देवी पत्नी स्व. छोटे लाल मौर्या को प्रतीकात्मक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया।वमुख्य अतिथि ने कहा की सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) समाज के हर तबके के गरीब और निर्धन परिवार को लाभ मिल रहा है।
लाभार्थी मीरा देवी ने कहा कि पति की मौत के पश्चात पारिवारिक स्थिति बहुत खराब हो गई। किसी प्रकार बच्चों को लेकर मेहनत मजदूरी कर जीवकोपार्जन करती रही। मैं घर बनाने की बात को सोच भी नहीं सकती। ऐसे में सभासद के प्रयास से आवास योजना का लाभ मिल गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरा सपना सच कर दिया।
इस अवसर डूडा जेई मयंक राय, शोएब अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, सत्यप्रकाश बरनवाल, नौशाद अयान,गौरी शंकर, शकील अख्तर, आफताब आलम आदि रहे।